T20 World Cup 2022: पकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने को लेकर वेंकटेश प्रसाद ट्वीट हो गया वायरल, जानिए ऐसा क्या कहा
T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद(Indian cricketer Venkatesh Prasad) ने ट्वीट कर कहा, 'तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की।' दरअसल, नीदरलैंड की जर्सी का रंग केसरिया है। ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद इस ओर इशारा कर रहे हैं.
यह पढ़ें: T20 World Cup 2022: क्या सूर्यकुमार यादव पीछे छोड़ पाएंगे इस बल्लेबाज को सिर्फ 35 रनों से हैं पीछे
वेंकटेश का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले आज सुबह नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया। जिसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना था. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब पाकिस्तान 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यहां टीम इंडिया का सामना 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा।
यह पढ़ें: AUS VS AFG T20 में अंपायर ने कर दी बड़ी गलती, आखिर कैसे ओवर में पड़ी 6 की जगह 5 गेंदें
गेंद को दोनों तरफ से घुमाएं
वेंकटेश दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 1990 में की थी। वेंकटेश प्रसाद ने 1996 के विश्व कप में आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड किया था। वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। अपने करियर को देखते हुए उन्होंने टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे समेत कुल 194 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 96 विकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 196 विकेट लिए हैं। जब वह भारत के लिए खेलते थे तो अपने साथी जवागल श्रीनाथ के साथ नई गेंद से बल्लेबाजों को चकमा देते थे। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। वेंकटेश ने साल 2001 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।