Vehicle damaged due to landslide in Shimla sub-division Rohru, three people survived; Girl trapped in debris in Chirgaon.

शिमला के उपमंडल रोहडू में भूस्खलन होने से गाड़ी क्षतिग्रस्त, तीन लोग बचे; चिड़गांव में मलबे में फंसी युवती

Vehicle damaged due to landslide in Shimla sub-division Rohru, three people survived; Girl trapped in debris in Chirgaon.

Vehicle damaged due to landslide in Shimla sub-division Rohru, three people survived; Girl trapped i

शिमला:जिला शिमला के उपमंडल रोहडू में कुड्डू व सनैल के मध्य ढ़ांगू ढ़ांक पर भूस्खलन होने के कारण एक गाड़ी नंबर एचपी 20डी-0101 क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में तीन लोग कुलदीप, यशवंत व महेंद्र सिंह सवार थे, लेकिन उन्हें पहाड़ी से कुछ पत्थरों के गिरने का आभास हुआ और सभी लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी से उतर गए। जब वह सुरक्षित स्थान के लिए भाग रहे थे तो दो लोगों को पत्थर लगने से मामूली चोटें भी लगी हैं।

घटनाएं लगातार जारी

ऊपरी शिमला में रूक-रूक हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, सड़कों के डंगे ढहने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं लगातार जारी हैं। वहीं लोगों के घरों पर भूस्खलन होने से पूरे घर मलबे के ढेर में तबदील होने से लोग काफी सहम गए हैं। इस दौरान सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है।

नेपाली मूल के व्यक्ति का घर भूस्खलन की चपेट में आया

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना चिड़गांव में हेमराज पुत्र राज कुमार गांव तेलगा डाकघर खशाधार तहसील चिडगांव जिला शिमला ने मोबाइल नंबर 82197-27513 से सूचना दी कि तेलगा में स्थित बगीचे के साथ भूस्खलन हुआ है। इसमें बागीचे में काम करने वाला नेपाली मूल का चौकीदार परिवार सहित रहता है।

मलबे में फंसी 

नेपाली मूल के व्यक्ति का घर भूस्खलन की चपेट में आ गया है इससे उसकी 23 वर्षीय बेटी मलबे में दब गई है। इस पर पुलिस थाना चिड़गांव से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और लड़की को मलबे से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।