वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

पणजी। वास्को-डि-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस आज सुबह 8:56 बजे दूधसागर और करंजोल के बीच पटरी से उतर गई। ट्रेन के मुख्य हिस्से के अगले पहिए पटरी से उतरे, बता दें कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं।

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 8:56 बजे पटरी से उतर गई, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन का पूरा रेक अप्रभावित था और इसे एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) द्वारा दूधसागर की ओर ले जाया जा रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। यकीनन यह घटना बड़ी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मौके पर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियों की मंडलीय टीम

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हुबली अरविंद मलखेड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जो सुबह 9.50 बजे हुबली से रवाना हुए थे। अधिकारियों ने कहा है कि सभी यात्रियों के लिए पानी और हल्के जलपान की व्यवस्था की गई है.

संजीव किशोर के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबंधक पीके मिश्रा, मुख्य अभियंता आलोक तिवारी, अपर महाप्रबंधक एसपीएस गुप्ता प्रधान, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष दुर्घटना क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 11098 एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस में पैंट्री कार यात्रियों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है.

हेल्प लाइन नंबर

हुबली में खाने-पीने की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0836-2363481 और 0836- 2289826 हैं।