वरूण धवन- कियारा आडवाणी की फिल्म‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज
- By Habib --
- Monday, 23 May, 2022
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) iऔर अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advan) की फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
राज मेहता द्वारा निर्देशित 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के पिता अनिल कपूर और मां नीतू कपूर बनी हैं।
कियारा आडवाणी इस परिवार की बहू है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुकू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) अपनी शादी तोड़ना का फैसला लेते हैं। दोनों ने तलाक का डिसीजन लिया है लेकिन दोनों तय करते हैं कि छोटे भाई की शादी के बाद वह घर में इस बारे में सबको बताएंगे वर्ना सब चिंता में आ जाएंगे।
लेकिन जब दोनों घर लौटते हैं तो पता चलता है कि कीकू के पिता भीम (अनिल कपूर) का अफेयर चल रहा है और वह भी गीता (नीतू कपूर) से तलाक लेने का सोच रहे हैं। फिर इस कहानी में इमोशनल मोड़ आता है।
'जुग जुग जियो' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन, अऩिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।