आज PM मोदी वाराणसी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानें क्या है इसकी खास बात
- By Sheena --
- Saturday, 23 Sep, 2023
PM Modi Going to Inauguration Varanasi Cricket Stadium
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। महिला आरक्षण विधेयक संसद के दोनों सदनों में ऐतिहासिक समर्थन के साथ पारित हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली बार आम लोगों के बीच होंगे। और ये मौका उनके अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे तो दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण कानून पारित होने के लिए देशभर की महिलाओं को धन्यवाद भी देंगे। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी दौरा सिर्फ 3:30 घंटे का था। लेकिन इस अधिनियम के पारित होने के बाद यह दौरा 6 घंटे का हो गया है। जिसमें करीब 5000 महिलाओं की जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम आखिरी वक्त में आगे बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से महिला सशक्तिकरण कानून पारित होने पर देश की महिलाओं को सार्वजनिक रूप से बधाई भी देंगे।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांजरी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद पुरपुरन आनंद यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान पर करीब 5 हजार महिलाओं का जमावड़ा होगा, जिनसे पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं, कामकाजी महिलाएं और विभिन्न पार्टी संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी शामिल होंगी। इस जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को इस कानून के पारित होने पर बधाई दी और भविष्य में होने वाले सामाजिक और राजनीतिक बदलावों को लेकर कुछ संदेश भी दिए।
काशी में बिताएंगे 6 घंटे
पहले काशी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सिर्फ 3 घंटे का था, जिसे अब बढ़ाकर करीब 6 घंटे कर दिया गया है। सबसे पहले गांजरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक मेले के समापन समारोह में शामिल होना था, जहां वह अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से बातचीत करने भी जायेंगे। लेकिन अब समय को बढ़ाकर 6 घंटे कर दिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से 5000 महिलाओं से बातचीत का कार्यक्रम शामिल है।
स्टेडियम की खासियत
प्रधानमंत्री गांजरी में 451 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गांजरी में बनने वाला यह स्टेडियम अपने आप में बेहद अनोखा होगा। क्योंकि स्टेडियम भगवान शिव से जुड़ी चीजों की थीम पर बनाया जा रहा है। स्टेडियम के बाहर विशाल त्रिशूल लगाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइटें लगाई जाएंगी। स्टेडियम की मुख्य इमारत को भगवान शिव के डमरू की तरह बनाया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेडियम के प्रवेश द्वार को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है।