बरेली में बर्बरता, युवक को स्कूटी से बांधकर सड़क पर घसीटा, खुद को बचाने के लिए छटपटाता रहा पीड़ित
Open hooliganism in Bareilly
बरेली: Open hooliganism in Bareilly: 50 सेकंड का वीडियो बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में बर्बरता का प्रमाण दे रहा है। तीन युवकों ने एक युवक को स्कूटी में पीछे बांधा और दूर तक घसीटते ले गए। पेट के बल घिसटते पीड़ित को कई राहगीरों ने देखा मगर बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। शुक्रवार को वीडियो (दैनिक जागरण वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)
पुलिस ने शुरू की जांच (Police started investigation)
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा। अब पुलिस उसी सड़क के कुछ अन्य सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही, ताकि आरोपितों की पहचान और घटना का कारण पता चल सके। बरेली में होली चौराहे पर एक प्रतिष्ठान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में 25 जुलाई शाम 4.30 बजे यह घटनाक्रम रिकार्ड हुआ।
प्रतिष्ठान स्वामी के माध्यम से इसकी फुटेज कुछ लोगों तक पहुंचीं। उन्होंने शुक्रवार को बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। वीडियो में स्कूटी सवार तीन युवक दिख रहे हैं। पीछे एक युवक घिसट रहा। उसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे हैं। रस्सी का दूसरा सिरा स्कूटी पर सबसे पीछे बैठा युवक पकड़े हुए था। पीड़ित युवक बचने के लिए छटपटा रहा है।
बचने के प्रयास में उसने सीने का हिस्सा ऊपर उठा रखा, मगर पेट के बल वह घिसटता जा रहा। बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि फुटेज देखी है, मगर आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित का चेहरा भी स्पष्ट नहीं दिख रहा। कुछ और सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपितों या पीड़ित की पहचान हो सके।
यह पढ़ें:
फौजी की पत्नी ले गई सेना का कार्ड, 25 लाख मांगे
विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को SC ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार