कांग्रेस पार्टी के टिकट आवंटन पर वाल्मीकि मजबी- सिख समाज को किया जा रहा है नजरअंदाज
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कांग्रेस पार्टी के टिकट आवंटन पर वाल्मीकि मजबी- सिख समाज को किया जा रहा है नजरअंदाज

कांग्रेस पार्टी के टिकट आवंटन पर वाल्मीकि मजबी- सिख समाज को किया जा रहा है नजरअंदाज

कांग्रेस पार्टी के टिकट आवंटन पर वाल्मीकि मजबी- सिख समाज को किया जा रहा है नजरअंदाज

जगराओं विधानसभा की सीट के बारे में लेकर मची खलबली वाल्मीकि- मजबी सिख समाज में

 जगराओं से वाल्मीकि- मजबी सिख समाज के एडवोकेट अश्वनी बगानिया अपने आपको मान रहे हैं मजबूत दावेदार

 सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल ( यू .के) के उप प्रधान एडवोकेट अश्वनी बगानिया का जगराओं के गांवों में लगातार तूफानी दौरे जारी

 वाल्मीकि मजहबी - सिख समाज  के पंजाब के संगठनों में खलबली मच गई है , वह यह मान रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के टिकट आवंटन में वाल्मीकि मजहबी- सिख समाज को नजरअंदाज किया गया है ,क्योंकि हाल ही में हुई कैंडिडेट की लिस्ट जो अनाउंस हुई है उसमें वाल्मीकि -मजबी सिख समाज के काफी कम  कैंडिडेट को चुना गया है ,और यह सभी सियासी पार्टी जानती है कि पंजाब में वाल्मीकि- मजबी सिख  समाज  का जनाधार और वोट बैंक काफी बड़ा है, इन संगठनों में प्रमुख जो संगठन बात कर रहे हैं वह है सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल ( यू.के )लव कुश सेवादल ,भगवान वाल्मीकि आयोजक  कमेटिया पंजाब, आदि कवि महर्षि वाल्मीकि बुद्धिजीवी चैरिटेबल एजुकेशन सोसायटी ,भारतीय कल्याण महासंघ, सर्व-धर्म वेलफेयर सोसाइटी क्योंकि यह सभी संगठन संयुक्त रूप से इकट्ठे होकर मांग कर रहे हैं कि उनके वाल्मीकि- मजबी सिख समाज के कैंडिडेट एडवोकेट  अश्वनी बगानिया को जगराओं से टिकट दी जाए क्योंकि अश्वनी बगानिया ने जगराओं में हर एक गांव में जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए वर्ष -2017 और वर्ष- 2019 के इलेक्शन में अपने साथियों के साथ मिलकर बढ़-चढ़कर प्रचार किया है.और वह वहां के सभी कांग्रेस पार्टी से संबंधित कार्यकर्ता से परिचित है, और वह  अश्वनी बगानिया को भलीभांति जानते हैं .फकीरचंद  सहोता जी ने कहा कि  बगानिया कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग में कन्वीनर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जनरल सेक्टरी के पद पर रहते हुए पार्टी की विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचाया है इसलिए इस सीट पर उनका पक्का दावा बनता है, उन्हें वहां से मजबूत दावेदार माना जा रहा है उन्होंने साथ में यह जानकारी भी दी कि अश्विनी का अभी भी  जगराओं के सभी गांवों में  लगातार तूफानी दौरा जारी है वहीं दूसरी तरफ मुकेश वाल्मीकि जी ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी कहती है कि इलेक्शन में एक परिवार से एक ही इंसान को टिकट दी जाए वही हाल ही में हुई जो लिस्ट अनाउंस हुई है उसमें यह देखा गया कि कुछ सांसद और कुछ सीनियर कार्य कर्ताओं ने अपने परिवार वालों को टिकट दिलवाने में कामयाबी हासिल की है ,उनकी टिकट  कटनी चाहिए और पार्टी के लिए मेहनत करने वाले ग्रास रूट वर्कर को टिकट दी जानी चाहिए.प्रीतम सिंह जी ने कहा कि  चरणजीत चन्नी जी भी यही कर रहे हैं क्योंकि वह अपने पास के रिश्तेदार महेंद्र सिंह केपी को टिकट दिलवाना चाहते थे और अब अपने भाई की टिकट के लिए उन्हें जगराओं से टिकट दिलवाने में लगे हुए हैं यह गलत है उन्हें अपने परिवार वालों को टिकट दिलवाना छोड़कर ग्रास रूट कार्यकर्ता को टिकट दिलवानी चाहिए.सूरज कल्याण ने कहा कि वाल्मीकि -मजबी सिख समाज में इस बात का भी गुस्सा है कि  कांग्रेस पार्टी पार्टी दूसरी पार्टी छोड़कर आए नेताओं को टिकट दे रही है जिससे पार्टी कार्यकर्ता का मनोबल टूट रहा है ,वहीं दूसरी तरफ आयोजक कमेटी के रविंदर सूद ने कहा कि जगराओं में सभी दावेदारों की बात की जाए तो भी अश्वनी बगानिया  यूथ और  एस .सी कैटेगरी दोनों ही कैटेगरी में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं, वही सरदार मलकीत सिंह दाखा जी की बात की जाए तो उन्हें पहले भी पार्टी कई बार इस जगह से टिकट देकर देख चुकी है .वही एडवोकेट गुरकीरत कौर जी की बात की जाए वह वहां पर कुछ महीने पहले ही आकर काम कर रही है पार्टी के लिए ,और दूसरी तरफ दूसरी पार्टी से आए कार्यकर्ता को वहां टिकट मिलने से लोग नाखुश है और कई लोग ऐसे हैं जो  विदेश से कभी-कभी आते हैं वह भी इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं ,इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए वाल्मीकि- मजबी सिख समाज के संगठनों ने इकट्ठे होकर अपने कैंडिडेट एडवोकेट अश्वनी बगानिया को वहां से मजबूत दावेदार मान रहे हैं और यह सभी संगठन मिलकर दावा  कर रहे हैं कि पार्टी  अश्वनी बगानिया  को टिकट देती है तो वह उसे जगराओं से मिलकर जितवा कर पंजाब विधानसभा में  भेजेंगे.