फरवरी ही नहीं बल्कि इस देश में हर महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है Valentine Day, जाने क्या है वजह
- By Sheena --
- Friday, 10 Feb, 2023
Valentine Day celebrate every month in this country.
Valentine Day Special: कहते है प्यार की कोई भाषा नहीं होती, प्यार अंधा होता है। प्यार करने के लिए जाति-धर्म भी नहीं देखा जाता है। ऐसा सब कुछ आपने जरूर पढ़ा होगा। और बहुत सी बातो में ये सच भी हुआ है की ईसाई लड़की ने हिन्दू लड़के से प्रेम विवाह किया, सिख लड़के ने मुस्लिम लड़की से निकाह किया। यही से साबित होता है प्यार के बने रिश्ते खुदा ही बनता है और खुदा ही ज़मीन पर इन रिश्तो को मिलवाता है। साडी दुनिया में प्यार के दिन यानि की वाले Valentine Day (14 February) को मनाया जाता है। इस दिन सभी प्रेमी जोड़े एक दूसरे को Gifts देते है और अपने प्यार का इज़हार भी करते है। साल में एक बार ही ये दिन आता है जिसका इंतज़ार हर Love Birds के लिए खास होता है। पर क्या आपको पता है की इस प्यार के दिन को (Valentine Day) कोरिया देश में लोग हर महीने की 14 तारीख को मनाते है। तो चलिए आइए हम आज आपको इसके बारे में कुछ ख़ास बताते है की क्यों हर महीने ही प्यार के दिन को कोरियन लोग मनाते है।
वैलेंटाइन डे वाला दिन
वैसे तो कोरिया के लोग में 14 February के दिन वैलेंटाइन डे ही मनाते हैं। इस दिन कोरियाई महिलाएं अपने प्रेमियों को प्रेम को चॉकलेट देती हैं और पुरुष ये गिफ्ट पाते हैं, वो फिर अगले महीने यानि मार्च महीने की 14 तारीख को प्यार के दिन यानि व्हाइट डे पर रिटर्न गिफ्ट देते हैं। वैसे बाजार ने पिछले कुछ सालों में कोशिश ये की है कि इन दोनों दिनों में पुरुष और महिला दोनों को एक दूसरे को उपहार देने के लिए तैयार किया जाए।
ये भी पढ़े : Valentine Day Special: क्या है वेलेंटाइन डे ? क्यों हर साल 14 फरवरी को ही मनाया जाता है ?
व्हाइट डे (White Day)
अगर बात व्हाइट डे (White Day) की करे तो ये दिन 35 साल पहले जापान में मनाया गया था। दरअसल, 14 मार्च को पुरुषों द्वारा अपनी प्यार को भावना को जाहिर करने का दिन मनाते है। इस दिनों वो रिटर्न गिफ्ट के तौर पर प्रेमिकाओं को मिठाई, चॉकलेट, लिंगरीज आदि देते हैं। इस दिन की खासियत ये होती है कि पुरुष अपनी अपनी प्रेमिका को जो गिफ्ट देते है वह सफ़ेद रंग (White Color) का होता है।
ब्लैक डे (Black Day)
अप्रैल के महीने को 14 तारीख़ को Black Day मनाया जाता है। आपको ये जानकर अजीब लगेगा क्योंकि ब्लैक डे वह लोग मनाते है जो सिंगल होते है और जिन्हें वैलेंटाइन डे या व्हाइट डे पर कोई गिफ्ट नहीं मिलते है। तो वह सभी 14 अप्रैल को ब्लैक डे मनाते है। इस दिन वह साथ बैठकर जिज्यामगिगयॉन यानि ब्लैक नूडल्स खाते हैं। कहा जाता है कि ये सब 20 साल से ऊपर वाले वो सिंगल कोरियाई होते हैं, जो उस दिन प्यार नहीं मिलने पर उदासी का दिन मनाते है।
रोज डे या येलो डे (Rose Day Or Yellow Day)
मई के महीने में कोरिया में गुलाब पूरे शबाव पर खिले होते है। कोरिया के लोग मई की 14 तारीख़ को पीले कपड़े पहनते हैं और प्रेम में आपसे में गुलाब देते हैं, कोशिश करते हैं कि वो जो गुलाब अपने प्रेमी या प्रेमिका को दे रहे हों वो पीले रंग का हो। ये भी एक ऐसा दिन होता है जब दक्षिण कोरिया पूरी तरह रोमानी हो जाता है।
किस डे (Kiss Day)
जून के महीने की वही 14 तारीख़ को प्रेमी जोड़े फिर कोरिया के लोग अपने प्रेम के इज़हार करने के लिए गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए साथ में कहीं चल पड़ते हैं। वह पूल पार्टी करते हैं और एक दूसरे को किस (Kiss) करके प्यार का इज़हार करते हैं। आपको बतादें कि इस दिन कोरिया में लिपिस्टिक और मिंट की गोलियां खूब बिकती हैं।
सिल्वर डे (Silver Day)
कोरिया में प्रेमी लोग जिनका प्यार परवान होता नज़र आता है वह प्रेमी जोड़े 14 जुलाई को चांदी की अंगूठी पहनाते है। वह किसी कोरियाई ज्वैलरी की दुकान पर एक साथ जाते हैं और वहां एक खूबसूरत बॉक्स में चांदी की अंगूठी का जोड़ा खरीदते हैं। इस पर वो एक दूसरे का नाम भी गुदवाते हैं। इस दिन पहली बार ये युवा कपल एक दूसरे के पेरेंटस से भी मिलाने ले जाता है। फिर उन्हें इंतजार होता है परिवार की मंजूरी का। इस तरह मनाया जाता हैसिल्वर डे।
ग्रीन डे (Green Day)
प्यार का दिन 14 अगस्त, इस दिन कोरिया में Lovers ग्रीन डे मनाते है। प्रेमी जोड़ा कहीं बाहर जाकर साथ में ड्रिंक करता है। जोड़े आमतौर पर अपने शहरों के पिकनिक स्पॉट पर कोरिया अल्कोहल की बोतल सोजू के साथ निकल जाते हैं। वहां फिर इस ग्रीन रंग की बोतल में आने वाली कोरियाई अल्कोहल का आनंद लेते हैं।
फोटो डे या म्युजिक डे (Photo Day Or Music Day)
14 सितंबर को एक और प्यार का इजहार करने वाला दिन, जब प्रेमी जोड़े साथ-साथ फोटो खिंचवाते है और गाने गाते है। इस दिन प्रेमी युवा जोड़े फोटो बूथ्स में आकर अपने प्यारे से स्नैपशाट्स लेते हैं। इस दिन कोरिया में कुछ स्टूडियो प्रोफेशनल मेकअप और हेयरड्रेसिंग का पैकेज भी देते हैं।
वाइन डे (Wine Day)
सितंबर के बाद उसी तरह ही 14 अक्टूबर में भी प्यार का दिन होता है इसे वाइन डे (Wine Day) कहते है। अगर रिलेशनशिप अच्छी हो गई है तो क्यों नहीं वाइन की बोतल के साथ इसे Enjoy किया जाए। हालांकि कोरिया में वाइन का कोई ऐतिहासिक चलन नहीं है लेकिन ये दिन हाल के दशकों में पापुलर हो गया है। इस दिन कपल गुलाबी रंग की वाइन को इंजाय करते हैं साथ साथ।
मूवी डे (Movie Day)
फिर नवंबर 14 को प्यार के अफसाने को आगे बढ़ाने के लिए Love Birds रोमांटिक फिल्म थिएटर में जाकर देखने का दिन मनाते है। हालांकि कुछ युवा प्रेमी जोड़े प्राइवेट स्क्रीनिंग रूम में इसका आनंद भी लेते हैं। वो अपने पसंद की डीवीडी लाते हैं और इसे बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं।
हग डे या सॉक्स डे(Hug Day Or Socks Day)
कोरिया में दिसंबर कड़ाके की ठंड का समय होता है और प्रेम करने वाले तो इस ठण्ड को भी प्यार के लिए इग्नोर करते है। वह 14 दिसंबर को हग डे मनाते है हग देने के साथ बाजार इसमें इस तर्क के साथ घुस पड़ा है कि इस दिन प्रेमी जोड़ों को एक दूसरे को मोजे (Socks) भी गिफ्ट भी देते है। लिहाजा ये प्रचलन भी चल पड़ा है।