Bihar में कोविड के बढ़ते हुए मामलों के बिच कोविड वैक्सीन खत्म:केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई !
- By Arun --
- Saturday, 08 Apr, 2023
Vaccine shortage holds back Bihar's daily target
Bihar Covid Cases:बिहार में कोरोना दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को केंद्र से कहा यहां कोरोना का टीका खत्म हो गया है। एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण चल रहा था। केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है। और बोला गया है कि जल्द से जल्द टीका उपलब्ध किया जाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को समय से पहले वह वैक्सीन को जल्दी से उपलब्ध करवानी चाहिए। जिससे टीकाकरण चलता रहे और कोविड के मामले कम होते रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पटना समेत चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसे लेकर शुरू से ही सरकार अलर्ट है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि अस्पताल वगैरह जाने पर मास्क लगाकर ही जाएं और भीड़ भाड़ वाली जगह से जितना हो सके उतना दूर रहे। साथ ही में मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से मास्क निकालकर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास तो हमेशा मास्क रहता है। उन्होने कहा कहा कि साल 2020 में कोरोना के शुरू होने से लेकर आज तक के प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है। वो समय भी निकल गया था ये समय भी निकल जाएगा पर लोगो को सर्तक होना पड़ेगा।
बता दें की राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाए गए हैं। इसके बाद गया जिले में चार, रोहतास में दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए पाजिटिव मिले हैं। वहीं, गया में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। सरकार को जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन का प्रबंध करवाना पड़ेगा।