कंसल्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख तक
कंसल्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख तक
नई दिल्ली। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants Indian Limited, BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कंसल्टेंट (Consultant), मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff), डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (Data Entry Operators), एडवाइजर (Advisors) सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में जो, भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।
BECIL भर्ती अभियान के तहत कुल19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 3 वैकेंसी सीनियर कंसल्टेंट (प्रोजेक्ट) के पद के लिए हैं और 3 सीनियर एडवाइजर्स / कंसल्टेंट्स (एविएशन) के पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं अन्य 2 पद डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाॅफ के 03 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ सकते हैं और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी निकलती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
ये होगी फीस
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff), डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (Data Entry Operators), एडवाइजर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवारों के आवेदकों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये देना होगा। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।