ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं वाणी कपूर, करियर के लिए फिल्म को बताया महत्वपूर्ण
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं वाणी कपूर, करियर के लिए फिल्म को बताया महत्वपूर्ण

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं वाणी कपूर

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं वाणी कपूर, करियर के लिए फिल्म को बताया महत्वपूर्ण

नई दिल्ली। 'शुद्ध देसी रोमांस' से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी अब तक की ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार ही निभाय हैं। लेकिन उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिला। जिसका असर यह हुआ कि एक्ट्रेस को अब ग्लैमरस भूमिकाओं से हटकर रोल ऑफर होने लगे हैं। वाणी कपूर ने इस बात को खुद एक्सेप्ट किया कि आयुष्मान खुराना संग उनकी इस फिल्म ने उनके करियर में काफी मदद की है और बतौर अभिनेत्री उन्हें नए मौके दे रही है।

'चंडीगढ़ करे आशिकी' में एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाने पर वाणी कपूर ने कहा कि इस किरदार ने इंडस्ट्री में उनके लिए बने इस धारणा को तोड़ने में मदद की कि वह केवल ग्लैमरस भूमिकाएं करने के लिए फिट हैं। इस फिल्म ने उनके करियर में काफी मदद की है और एक एक्ट्रेस के रूप में उन्हें वह मंच दिया, जिसके जरिए वे यह दिखा पाईं कि वे कितनी सक्षम हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक वाणी ने कहा, "मैं सब कुछ करना चाहती हूं और मैं खुद को और दूसरों को लगातार यह साबित करने के लिए स्क्रीन पर कोई भी जोखिम उठाने के लिए तैयार हूं कि मैं एक कलाकार के रूप में सीमित नहीं होना चाहती।"

वाणी कपूर ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की रिलीज के बाद लोगों के बदले नजरिए को लेकर बताया कि उन्हें अब कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं और यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' से पहले लोगों ने केवल यह सोचा था कि मैं एक खास तरह की भूमिका निभा सकती हूं, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद जो ऑफर मेरे पास हैं वे बेहद विविध हैं। मुझे ऐसी फिल्म की जरूरत थी।"

उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे जैसी एक्ट्रेस के लिए वास्तव में बहुत खुशी की बात है क्योंकि मैं स्क्रीन पर एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं करना चाहती हूं। मैं एक्सप्लोर करना और सबसे अच्छा हासिल करना चाहती हूं और एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद की जाना चाहती हूं जो स्क्रीन पर कुछ भी कर सकती है। मुझे उम्मीद है कि मुझे ऐसे और ऑफर मिलेंगे जो मुझे एक कलाकार के रूप में मुझे परखेंगे। मैं इसके लिए तैयार हूं।"

वाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में नजर आएंगी। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।