छोटी दुकानों के बन्द करने के समय में बढ़ोतरी किये जाने पर युवीएम ने किया प्रशासक का धन्यवाद

छोटी दुकानों के बन्द करने के समय में बढ़ोतरी किये जाने पर युवीएम ने किया प्रशासक का धन्यवाद

छोटी दुकानों के बन्द करने के  समय में बढ़ोतरी किये  जाने पर युवीएम  ने किया प्रशासक का धन्यवाद

छोटी दुकानों के बन्द करने के समय में बढ़ोतरी किये जाने पर युवीएम ने किया प्रशासक का धन्यवाद

चंडीगढ़ 27 जनवरी ।
शहर की छोटी मार्केटो की  दुकाने बंद करने के समय को भी  5:00 बजे  से बढ़ा कर 10:00 बजे तक किए जाने के फैसले का शहर के व्यापारियों ने स्वागत किया है तथा प्रशासक  को धन्यवाद  धन्यवाद दिया है इसके साथ साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है ।
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश जैन के अनुसार कॅरोना की तीसरी लहर के चलते शहर की पांच छोटी मार्केटो  में दुकाने  बंद करने  का समय 5:00 बजे कर दिया गया था जिसके विरोध में  उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के नेतृत्व में शहर के इन व्यपारियो द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था तथा  दुकानें बंद करने के समय में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की जा रही थी । इस संबंध में युवीएम द्वारा प्रशासक के अलावा सलाहकार तथा अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए थे। कैलाश जैन ने आज भी प्रशासक को इस बारे ज्ञापन दिया था। जिनके फलस्वरूप आज  इन दुकानों के बंद करने  के समय में बढ़ोतरी करके 10:00 बजे तक कर दिया गया है।  प्रशासन के इस फैसले से छोटी मार्केटो  के  दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं । उन्होंने प्रशासक व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया है ।
इस मामले में युवीएम के सचिव नरेश जैन  का कहना है कि  व्यापारियों की एकता कामयाब रही और प्रशासन ने व्यपारियो की  जायज मांग मान कर  इन व्यपारियो को बड़ी राहत दी है। व्यापारी भी अपनी तरफ से यह आश्वासन दिलाते हैं कि वे प्रशासन द्वारा जारी  करोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे तथा किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।