Girl Death Reel Video: Reel बनाते हुए मौत का खौफनाक वीडियो; नदी में उतरी युवती तेज बहाव में समा गई, कोई न बचा सका

Reel बनाते हुए मौत का खौफनाक वीडियो; नदी में उतरी युवती तेज बहाव में समा गई, कोई न बचा सका, मणिकर्णिका से मंजर देखिए

Girl Death Reel Video

Uttarkashi Manikarnika Ghat Girl Death Reel Viral Video

Girl Death Reel Video: लोगों को अब क्या ही कहा जाए और उन्हें कौन ही समझाए। वह अब खुद ही मौत के रास्ते पर चल पड़े हैं। लोगों को Reel बनाकर सोशल मीडिया पर छाने का ऐसा शौक चढ़ा हुआ है कि वह इसकी कीमत अपनी जान देकर चुका रहे हैं। अब उत्तरकाशी से Reel बनाते हुए मौत का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवती नदी में उतरकर रील बना रही थी और इसी दौरान अचानक नदी के तेज बहाव में उसका पैर फैसला। जिसके बाद वह पल भर में नदी में समा गई।

युवती को नदी में समाते हुए देख लोग बस चिल्लाते ही रह गए। लेकिन उसे कोई भी बचा नहीं सका। युवती की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। यह भी बताया जाता है कि, घटना के बाद जब रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो भी काफी ढूंढने के बाद भी युवती का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि, युवती के साथ और लोग भी आए हुए थे। लेकिन रील बनाने के चक्कर में युवती की जान चली गई। अब युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं।

मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में उतरी थी युवती

दरअसल, यह युवती उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में उतरी थी। उस वक्त गंगा नदी में बहाव बहुत तेज था। हालांकि, युवती नदी के किनारे पर थी, लेकिन इस दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद वह नदी में गिर पड़ी और तेज बहाव के चलते खुद को संभाल नहीं पाई। इसके बाद वह नदी में समाते ही चली गई और नदी के तेज बहाव में बहकर न जाने कहां चली गई। हमेशा ही यह कहा जाता है कि, आग और पानी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बावजूद इसके रील बनाने के लिए लोग अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा दे रहे हैं। यह दुखद वीडियो आपको चेताने भर के लिए पर्याप्त है।

वीडियो


जान देकर रील बनाने का शौक क्यों?

लग रहा है कि, Reel का नशा अब शराब और ड्रग्स के नशे से भी गंभीर हो गया है। लोग रील बनाने के लिए कुछ भी करने कोतैयार हैं। वह Reels बनाने के चक्कर में अपनी जान से खेल रहे हैं। अब यह सवाल लाजमी हो गया है कि, जान देकर रील बनाने का शौक आखिर क्यों?। आखिर जानलेवा रील का यह मर्ज कहां जाकर रुकेगा? लोग कब समझेंगे कि, वह जो कर रहे हैं उससे वह खुद ही अपनी जान के दुश्मन बन रहे हैं।

यह भी

हद हो गई! टॉवल लपेटकर इंडिया गेट पर पहुंच गई मॉडल; फिर करने लगी यह हरकत, लोगों के होश उड़े, पब्लिक बोली- दिल्ली पुलिस इसे पकड़ो