कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े कई लोग, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री

Dehradun Buckwheat Flour Case

Dehradun Buckwheat Flour Case

देहरादून: Dehradun Buckwheat Flour Case: उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. इन लोगों को फूड प्वाइजनिंग के बाद देहरादून के कोरोनेशन, दून हॉस्पिटल और महंत इंद्रेश अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इतने लोगों के एक साथ बीमार होने से पुलिस भी अलर्ट हो गई. पुलिस और प्रशासन की कई टीमें उन जगहों पर छापेमारी कर रही हैं, जहां से कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी लोगों ने कल शाम यानी रविवार को पहली नवरात्रि पर कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे. इससे देर रात या फिर सुबह को उनकी तबीयत खराब हो गई, जिन्हें देहरादून के दो अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था. हालांकि मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से कुट्टू का आटा खरीदा था. इसी सूचना के आधार सभी टीमों को अलर्ट किया गया.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक जहां-जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदा गया और सप्लाई हुई, वहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की है. पुलिस की जांच में करीब 22 जगह ऐसे मिली हैं, जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया. इसके अलावा कुट्टू के आटे को जब्त कर दिया गया है ताकि आगे किसी की तबीयत खराब न हो सके.

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मिलावट का यह कारोबार जहां भी हो रहा है, वहां पर छापेमारी कर आटे को जब्त किया जाए. इसे देखते हुए पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जो मौके पर पहुंच भी गई है. सहारनपुर में जहां-जहां से भी कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है. सहारनपुर से जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी मुहैया करा दी गई है. इसलिए जिस फैक्ट्री में में कुट्टू का आटा तैयार हुआ है, उस फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है.

साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें मुकदमा दर्ज करके ऐसे मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज अभी नॉर्मल हैं. इसके अलावा कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है.