चंपावत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मंगत का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; नशा तस्करी में था शामिल

Champawat Drug Smuggler Encounter

Champawat Drug Smuggler Encounter

चंपावत: Champawat Drug Smuggler Encounter: उत्तराखंड को अवैध नशा और ड्रग मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस जोर-शोर से अभियान चला रही है. अभी तक राज्य के मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में नशा तस्करों के एनकाउंटर हो रहे थे. अब पहली बार पहाड़ी जिले चंपावत में नशा तस्करों का एनकाउंटर हुआ है.

चंपावत में पहली बार नशा तस्कर का एनकाउंटर: ताजा मामले में चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एसओजी और बनबसा थाना पुलिस के साथ नशा तस्कर की मुठभेड़ हुई है. पुलिस के अनुसार बीती देर रात हुई इस मुठभेड़ में तस्कर द्वारा भागने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. इसके जवाब में एसओजी और पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में नानकमत्ता निवासी नशा तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. एसओजी द्वारा नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 190 ग्राम स्मैक और तमंचा भी बरामद हुआ है.

एसओजी ने एनकाउंटर के बाद नशा तस्कर को गिरफ्तार किया: चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में बनबसा पुलिस की स्मैक तस्कर से जगबुड़ा पुल से लगे इलाके में मुठभेड़ हुई है. इसमें स्मैक तस्कर ने पुलिस के ललकारने पर भागने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि इस दौरान एसओजी और पुलिस टीम पर नशा तस्कर ने फायर झोंके हैं. इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली से नानकमत्ता निवासी स्मैक तस्कर पैर में गोली लगी और वो घायल हुआ है. वहीं एसओजी टीम ने घायल स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज हेतु टनकपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

देर रात हुआ नशा तस्कर का एनकाउंटर: चंपावत जिले में स्मैक तस्कर के एनकाउंटर का यह पहला मामला सामने आया है. इससे पूर्व उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपदों में नशा तस्करों के खिलाफ एनकाउंटर हो चुके हैं. एसओजी और पुलिस की नशा तश्कर के साथ मुठभेड़ सोमवार की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे हुई. एसओजी टीम इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में मिली सूचना पर बनबसा थाना पुलिस के साथ चेकिंग अभियान पर थी. इसी दौरान खटीमा की तरफ से आई बाइक को जब एसओजी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक को जगबूड़ा पुल से आगे हुड्डी नदी की तरफ दौड़ा दिया.

नशा तस्कर पर एसओजी टीम पर फायरिंग का आरोप: पुलिस के अनुसार एसओजी टीम और पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति बाइक छोड़ नदी की तरफ भागने लगा. खुद को पुलिस के चंगुल से बचाने हेतु उक्त व्यक्ति ने एसओजी और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. एसओजी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में नशा तस्कर घायल हो गया. उसे मौके पर ही एसओजी टीम द्वारा दबोच लिया गया.

ऐसे हुआ एनकाउंटर: चंपावत के एसपी अजय गणपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नशा तस्कर के साथ हुए एनकाउंटर की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि-

थाना बनबसा पुलिस और एसओजी टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जो चकरपुर से बनबसा की ओर आ रहा था, पुलिस को चेकिंग करता देख तीव्र गति से बमनपुरी होते हुए हुड्डी नदी की ओर भागा. पुलिस द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया. पुलिस को पीछे आता देख युवक द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की गयी.

जवाबी फायरिंग में अभियुक्त मंगत सिंह उर्फ मंगू पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता उम्र 32 वर्ष जिला ऊधमसिंहनगर के दाहिने पांव में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. फायरिंग के दौरान घायल अभियुक्त की जान सलामती के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया है.
-अजय गणपति, एसपी, चंपावत-

20 लाख की स्मैक बरामद: एसपी अजय गणपति ने बताया कि नशा तस्कर से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व 190.2 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए है.

नशा तस्कर से स्मैक बरामद: पुलिस और एसओजी के प्राप्त जानकारी अनुसार स्मैक तस्कर की पहचान मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी गिद्धौर नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है. एसओजी की इस कार्रवाई में नशा तस्कर से 190 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. फिलहाल घायल स्मैक तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है. घायल स्मैक तस्कर से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई है. नशा तस्कर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण और उनकी टीम के साथ बनबसा थाना पुलिस टीम मौजूद रही.

गौरतलब है कि 11 मार्च को थाना बनबसा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 07.98 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं 21 फरवरी को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत होटल/ढाबों की चेकिंग कर शराब पिलाने व शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. तब 13 व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 3250/ रु0 का जुर्माना वसूला गया था.