देहरादून: जनसेवा केंद्र लूटकांड में दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

Public Service Center Robbery Case

Public Service Center Robbery Case

देहरादून: Public Service Center Robbery Case: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से अरेस्ट कर लिया.पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीसरे बदमाश की तलाश जारी है.

बता दें कि 11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैन प्लाट के पास तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र में तमंचे के बल पर दो लाख रुपए की लूट करके स्कूटी से फरार हो गए थे. बदमाशों ने जन सेवा केंद्र के काउंटर में रखे दो लाख रुपए उठा लिए थे. जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं रविवार देर रात को दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तो उसी दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर ना रुक कर जंगल की तरफ भाग गए.

पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. साथ ही दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली गई. साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल जाकर बदमाश से पूछताछ भी की.

मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा व 4 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया. मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर के है. जिन पर कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिल रही है. बदमाशों की पहचान साहिल निवासी बिजनौर और कामिल के रूप में हुई है.
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

गौर हो कि पुलिस घटना के बाद से बदमाशों की तलाश में जुटी थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी. पुलिस ने घटना के बाद मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था. जिसके बाद पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं पुलिस तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी है.