नैनीताल में दर्दनाक हादसाः ब्रेक फेल होने से पर्यटकों से भरी कार पलटी, 8 लोग घायल

Tragic Accident in Nainital

Tragic Accident in Nainital

हल्द्वानी: Tragic Accident in Nainital: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र के ग्राम नलनी के पास दिल्ली से नैनीताल जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में कार सवार आठ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी पर्यटक नैनीताल से दिल्ली से जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनकी अर्टिगा कार के ब्रेक फेल हो गए. इस वजह से ड्राइवर का कार से नियंत्रण हो गया है और कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे दबे पर्यटकों को बाहर निकाला. पुलिस ने तत्काल सभी लोगों को अपने निजी वाहन से कालाढूंगी अस्पताल भिजवाय, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

हादसे में घायल लोग के नाम:

  1. दीपाक्षी शर्मा 40 वर्ष निवासी कृष्णा नगर, गाजियाबाद.
  2. अंबिका शर्मा उम्र 16 वर्ष.
  3. रचित शर्मा उम्र 19 वर्ष.
  4. अमित शर्मा उम्र 42 वर्ष.
  5. पारुल शर्मा उम्र 25 वर्ष.
  6. हेमा शर्मा उम्र 48 वर्ष.
  7. कार्तिक शर्मा उम्र 23 वर्ष.
  8. जीतराम उम्र 45 वर्ष चालक निवासी सेक्टर 87, साईं रोड, फरीदाबाद, हरियाणा घायल हुए हैं. इन सभी की हालत खतरे से बाहर है.