उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसा; भीमताल के पास यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, इतनों की मौत की खबर, रेस्क्यू ऑपरेशन

 Uttarakhand Nainital Bhimtal Horrific Bus Accident Fell Into Gorge Video

Uttarakhand Nainital Bhimtal Horrific Bus Accident Fell Into Gorge Video

Nainital Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसा हुआ है। यहां बुधवार दोपहर भीमताल के पास यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं जानकारी मिल रही है कि, इस दर्दनाक हादसे में 3 से 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।

हालांकि, मौतों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं हादसे के समय बस में मौजूद कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें रेस्क्यू करके इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सीएम ने हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है। साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने और घायलों को हर संभव मदद देने के लिए निर्देशित किया।

 

SDRF की टीम मौके पर पहुंची

बताया जाता है कि, जैसे ही बस खाई में गिरी तो तेज आवाज के साथ लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. जिसके बाद आसपास के स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर भागे। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन और फायर सर्विस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से हो इसके लिए SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची।

 

खाई में कैसे गिरी बस?

नैनीताल के भीमताल में यह भीषण हादसा कैसे हुआ? रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस इसकी जांच-पड़ताल करेगी। शुरुवाती जांच में यह माना जा रहा है कि, बस तेज स्पीड में अनियंत्रित हुई होगी? जिसके बाद खाई में जा गिरी।

CM धामी ने लोगों के लिए दुआ की

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा, ''भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन

हिमाचल और उत्तराखंड से सबसे ज्यादा खबर वाहनों के खाई में गिरने की आती है। अक्सर सुनने को मिलता है कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।

दरअसल, हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच मौजूद रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं।