उत्तराखंड से फिर एक बड़े हादसे की खबर: खाई में गिरी कार, कई लोगों की हुई मौत, राहत-बचाव कार्य में इतनों को बचाया गया
Uttarakhand Tehri Garhwal Big Accident
Big Accident in Uttarakhand : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से एक बड़े हादसे (Uttarakhand Accident) की खबर सामने आ रही है| मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक कार के अचानक खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है| जबकि 3 लोग घायल हुए हैं| इन्हें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है| जबकि मृतकों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| वहीं, अभीतक हादसे का कारण पता नहीं चल सका है| घटना की जांच की जा रही है|
घनसाली-घुट्टू मार्ग पर हुआ हादसा....
बताते हैं कि, हादसे के वक्त इस कार में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे और यह हादसा घनसाली-घुट्टू मार्ग पर हुआ| कार घुट्टू जा रही थी लेकिन बीच रास्ते पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि पल में सड़क से खाई में आ गई और पांच लोग जान से मारे गए| बतादें कि, हादसे के बाद जैसे ही सूचना पुलिस और प्रशासनिक विभाग के पास पहुंची तो दोनों विभाग की टीमें मौके पर आईं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया| हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को राहत-बचाव कार्य में खाई से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया|
5 जून को भी हुआ था हादसा....
ध्यान रहे कि 5 जून दिन रविवार देर शाम को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बहुत बड़ा हादसा हुआ था| यहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस बस में 28 लोग सवार थे जिनमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में मध्य प्रदेश के लोग मारे गए थे|