उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन; चर्चित अफसरों में गिनती, मौजूदा CS राधा रतूड़ी की जगह लेंगे, अभी ACS पोस्टेड

Uttarakhand Senior IAS Anand Bardhan New Chief Secretary
Uttarakhand New Chief Secretary: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की गई है। राज्य के सीनियर आईएएस अफसर आनंद बर्द्धन (IAS Anand Bardhan) को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। IAS आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल से पदभार संभालेंगे। इस समय IAS आनंद बर्द्धन उत्तराखंड सरकार में बतौर अपर मुख्य सचिव (ACS) पोस्टेड हैं।
आदेश
चर्चित अफसरों में गिनती
आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह एक चर्चित अफसर हैं। अक्सर उनके (IAS Anand Bardhan) बारे में चर्चा होती रहती है। आईएएस आनंद बर्द्धन को उनके सरल व्यवहार, कर्मठता और उनकी कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि, IAS आनंद बर्द्धन इस अब इस नई और बड़ी जिम्मेदारी के साथ उत्तराखंड को मजबूत नेतृत्व देंगे। उनके नेतृत्व में राज्य उपलब्धियों की नई इबारत लिखेगा।
मौजूदा CS राधा रतूड़ी की जगह लेंगे
1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे। मुख्य सचिव रतूड़ी के उत्तराधिकारी के तौर पर आनंद बर्द्धन को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस रेस में कई अफसरों के नाम चल रहे थे। मुख्य सचिव बनने के लिए शासन के साथ अफसरों की लौबिंग भी देखी जा रही थी। गौरतलब है कि, 31 मार्च 2025 को CS राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार दिया गया था।