उत्तराखंड में उल्टी दौड़ी कार, खौफनाक VIDEO; बस को टक्कर मारी, लोग 'हट जाओ-हट जाओ' चिल्लाते रहे, यहां देखिए तांडव
Uttarakhand Rudrapur Car Uncontrolled viral video News
Uttarakhand Car Viral Video: कई बार ऐसे वीडियो आंखों के सामने आते हैं। जो हैरान करके रख देते हैं। अब ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। यह वीडियो उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर का बताया जा रहा है। जिसमें एक कार उल्टी दौड़ती हुई देखी जा रही है। इस बीच आसपास मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। कार की चपेट में आने से बचने के लिए लोग 'हट जाओ-हट जाओ' चिल्ला रहे हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति कार की चेपट में नहीं आया।
बस को टक्कर मारी
कार जब अनियंत्रित होकर सड़क पर उल्टी दौड़कर तांडव कर रही थी तो इस दौरान वह वहां से गुजर रही एक बस से भी टकरा गई। इस दौरान बस चालक ने अचानक बस रोक ली। हालांकि, बस से टकराने के बाद उल्टी भाग रही कार फिर भी नहीं रुकी। जिसके बाद वह फिर से पीछे को दौड़ी और जाकर एक दीवार से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागते हुए दिखे। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। हालांकि, इस दौरान कार के रुकते ही लोग कार के पास पहुंच गए और फौरन गेट खोलकर गाड़ी बंद की। इसके बाद कार से एक युवक उतरता हुआ दिखाई दिया।
नशे में धुत था कार में बैठा युवक
बताया जा रहा है कि, रुद्रपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में इस युवक ने नशे में धुत होने के चलते ऐसी ड्राइविंग की और भरे बाजार में अपनी ही गाड़ी का कचरा कर डाला। अगर युवक नशे में धुत न होता तो ऐसी ड्राइविंग नहीं की होती और न ऐसा तांडव मचाया होता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो