Uttarakhand Pauri Resort Collapsed| उत्तराखंड में बारिश से भारी आफत, पौड़ी में रिजॉर्ट गिरा, 5 लोग दबे, सभी हरियाणा के रहने वाले

उत्तराखंड में रिजॉर्ट गिरा; 5 लोग दबे, 10 साल की एक बच्ची भी, सभी हरियाणा के रहने वाले, पहले देहरादून में कॉलेज बिल्डिंग गिर चुकी

Uttarakhand Pauri Resort Collapsed

Uttarakhand Pauri Resort Collapsed

Uttarakhand Pauri Resort Collapsed: उत्तराखंड के देहरादून में जहां सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते एक डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग गिर गई तो वहीं अब खबर आई है कि, पौड़ी जिले के मोहनचट्टी में एक रिजॉर्ट ढह गया है। बताया जा रहा है कि, रिजॉर्ट ढहने से इसके मलबे में 5 लोग दब गए। मलबे में दबने वालों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल थी। जिसे जिंदा बाहर निकाला जा सका है। हालांकि, मलबे में दबे अन्य चार लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो किस हालत में हैं?

अब से कुछ देर पहले जब उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस हादसे की सूचना दी थी तो उन्होने बताया था कि, दस साल की बच्ची को बाहर निकालने के अलावा अभी और किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। उन्होने कहा था कि चार लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीजीपी ने बताया था कि, ये सभी लोग हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं डीजीपी ने कहा कि, रिजॉर्ट गिरने का यह हादसा भी भारी बारिश के चलते हुआ है।

बता दें कि, भारी बारिश ने हिमाचल और उत्तराखंड दोनों राज्यों में आफत बरसा रखी है। नदी-नालों में उफान है। जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटना हो रही है। कई हिस्सों में बादल भी फटा है। दोनों ही राज्यों में बारिश, लैंडस्लाइड और सैलाब ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।

CM पुष्कर सिंह धामी ले रहे जानकारी

उत्तराखंड में बारिश से बरसी आफत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। धामी ने राज्य के जिलों में जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा लिया है और भारी बारिश के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। CM पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों जान-माल की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था रेड अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 12 अगस्त को ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया था कि, 13 और 14 अगस्त को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी थी। विभाग ने कहा था कि अगर लोग बाहर से उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो अभी रुक जाएँ। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।