उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा
Uttarakhand Nainital Forest Fire Air Force Dropped Water From Helicopter
Nainital Forest Fire Update: उत्तराखंड के नैनीताल में जंगल में लगी आग भीषण और बेहद विकराल हो गई है। आग की हद लगातार आगे बढ़ती जा रही है। खबर है कि, आग की लपटें रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गईं हैं। पिछले करीब 30 घंटों से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
आग इतनी भयानक है कि कंट्रोल करने में पसीने छूट हो रहे हैं। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को बुलाया गया है। साथ ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीमें भी आग पर काबू पाने में प्रयासरत हैं।
वहीं भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर आसमान से आग पर पानी बरसा रहे हैं। सेना के हेलीकॉप्टर जंगल की आग को बुझाने के लिए भीमताल झील से पानी भरकर ला रहे हैं। झील में नौकायन पर रोक लगा दी गयी है। बता दें कि रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को जंगल में आग लगाने की कोशिश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
नैनीताल जंगल में आग के 2 वीडियो
सेना के हेलीकॉप्टर पानी ले जाते हुए
नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि नैनीताल में जंगल में लगी आग कई जगहों पर फैल गई है। सेना के ये जो हेलीकॉप्टर आए हैं इनका मुख्य उद्देश्य वायु सेना के स्टेशन को सुरक्षित रखने का था। आग की स्थिति पर काबू पाने प्रयास लगातार जारी हैं।
नैनीताल जंगल में लगी आग पर सीएम का बयान
नैनीताल के जंगल में लगी आग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि, जंगल की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने सेना से भी मदद ली है। जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा। हम इस पर काम कर रहे हैं।