Man Sudden Death Video: कसरत कर रहा था शख्स, अचानक मौत; एक्सरसाइज के बाद थककर बैठा, सड़क पर औंधे मुंह गिरा

कसरत कर रहा था शख्स, अचानक मौत; एक्सरसाइज के बाद थककर बैठा, सड़क पर औंधे मुंह गिरा, कुछ देर बेचैनी से तड़पा और खत्म

Uttarakhand Man Sudden Death Heart Attack

Uttarakhand Man Sudden Death Heart Attack During Workout Viral Video

Man Sudden Death Video: अब इससे ज्यादा खौफनाक, भयावह और डरावना कुछ भी नहीं हो सकता कि लोगों को चलते-फिरते अचानक मौत आ जा रही है। लेकिन फिर भी अचानक मौत के मामलों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। पता नहीं ऐसी और कितनी मौतों का अभी इंतजार किया जा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से अचानक मौत के एक मामले ने हैरान कर दिया है। यहां एक शख्स सड़क पर कसरत कर रहा था। जहां इसी दौरान उसकी एकदम से मौत हो गई। शख्स की LIVE मौत का वीडियो सामने आया है।

एक्सरसाइज के बाद थककर बैठा, सड़क पर औंधे मुंह गिरा

शख्स की मौत का जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि, वह बीच सड़क पर कसरत कर रहा है। जहां कसरत करते हुए वह अचानक ठहर जाता है और जाकर एक घर के बाहर देहरी पर बैठ जाता है। जहां बैठने के कुछ ही सेकेंडो में वह अचानक सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ता है। इसके बाद वह दोबारा नहीं उठता। सड़क पर गिरने के बाद उसे कुछ देर बेचैनी होती है और वह तड़पता है, इसके बाद उसकी सांसें हमेशा के लिए थम जाती हैं। उसके घर वालों को और आसपास के लोगों को जब तक पता चलता है, जब तक शख्स मृत मिलता है।

माना जा रहा है कि, शख्स की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। वहीं मृतक शख्स का नाम प्रमोद बिंजोला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, प्रमोद बिंजोला अपनी सेहत के प्रति बेहद सजग रहते थे। वह रोजाना सुबह नियमित कसरत करते थे। लेकिन फिर भी उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है। लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि जो व्यक्ति अपनी सेहत के प्रति इतना सजग था, उसकी जान इस कदर चली गई। प्रमोद की असमय मृत्यु ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि फिटनेस की राह पर भी सतर्क रहना कितना जरूरी है।

 

अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं

ध्यान रहे कि, इन दिनों अचानक मौत के मामले एकदम से बढ़ गए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि, लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। देखा जा रहा है कि, वे बिलकुल ठीक हैं और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और चंद मिनटों में उनकी मौत हो गई। ऐसे मामलों के जो वीडियोज सामने आए हैं।

देखा गया है कि, कोई चल रहा है, नाच रहा है और उसे हार्ट अटैक आ गया, कोई बैठा है या अखबार पढ़ रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई जिम कर रहा है या केमिस्ट पर दवाई लेने पहुंचा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई खाना खा रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। जिन्हें हार्ट अटैक आया। उनमें ज़्यादातर नौजवान शामिल हैं। आखिर ये क्या हो रहा है?

बहराल, ऐसी मौतों को लेकर चर्चा होनी चाहिए और बचाव के उपाय बताए जाने चाहिए। सरकार को इस ओर मुख्यता ध्यान देना चाहिए। ऐसी मौतों पर मेडिकल साइंस को अब रिसर्च कर कोई इलाज का रास्ता निकालना चाहिए। क्योंकि दिनों-दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

 

लोग बोल रहे- कोरोना वैक्सीन लगने से ऐसा हो रहा

अचानक मौतों के पीछे लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। एक तरफ जहां लोग सरकार से इस तरफ ध्यान को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इन मौतों के पीछे कोरोना वैक्सीन को कारण मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि, कोरोना वैक्सीन लगने से इस प्रकार मौतें हो रहीं हैं। लोगों की यह चिंता तब और बढ़ गई है जब पिछले दिनों कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।

ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यूके की कोर्ट में पहली बार वैक्सीन की खामी कबूल की थी। कोर्ट में दाखिल अपने दस्तावेजों में एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि, वैक्सीन से थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे खतरनाक गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) से शरीर में खून के थक्के जमने (Blood Clots) लगते हैं। प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं। जिससे ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

हालांकि, एस्ट्राजेनेका का यह भी कहना था कि बेहद दुर्लभ मामलों में ही ऐसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। सभी लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। बता दें कि, भारत में 80% लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई गई है। भारत में उत्पादन के बाद भारत समेत दुनियाभर के और लोगों को भी कोविशील्ड वैक्सीन सप्लाई की गई।

बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान एस्ट्राजेनेका ने इस वैक्सीन के फॉर्मूले को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया था। वहीं बाद में भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन अदार पूनावाला के सीरम इंस्टिट्यूट ने किया था. इसी वैक्सीन को भारत में हम कोविशील्ड के नाम से जानते हैं। एस्ट्राजेनेका की यह वैक्सीन दुनिया में कोविशील्ड के साथ-साथ वैक्सजेवरिया नाम से भी जानी गई।

 

हार्ट अटैक आने पर कैसे दें CPR?

ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लिटा कर उसकी पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रही तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ की पल्स ना मिलने लगे।

अगर आपको CPR देने की विधि मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। CPR देने की क्रिया में आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें।

वहीं अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें।  एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें। शायद आपका कोई दवाब उसकी साँसों को दोबारा लाने में सफल हो जाये। उसका हार्ट काम करने लग जाये।