कान पर फोन लगाकर CM को किया सैल्यूट तो एक्शन; उत्तराखंड के इस ASP को भारी पड़ गई प्रोटोकॉल की गलती, यहां हो गया ट्रांसफर VIDEO
Uttarakhand Kotdwar ASP Transfer To Not Follow CM Protocol
Uttarakhand Kotdwar ASP Transfer: उत्तराखंड के एक एएसपी पर सीएम प्रोटोकॉल का पालन न करने के चलते एक्शन हो गया है। दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) का है। यहां के एएसपी शेखर सुयाल को अब नरेंद्र नगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पोस्ट कर दिया गया है। जबकि कोटद्वार में अब जया बलोनी को नया एएसपी नियुक्त किया गया है।
कान पर फोन लगाकर CM को किया सैल्यूट
बता दें कि, कुछ दिनों पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) कोटद्वार का दौरा करने आए हुए थे। इस दौरान सीएम धामी को रिसीव करने के लिए तैनात एएसपी शेखर सुयाल ने प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही दिखा दी। एएसपी सुयाल ने धामी को जब रिसीव किया तो इस दौरान वह अपने कान में फोन लगाए रहे।
स्थिति यह थी कि, कान में फोन लगाकर ही एएसपी शेखर सुयाल ने सीएम धामी को सैल्यूट किया। सीएम धामी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भी एएसपी शेखर प्रोटोकॉल भूले पड़े थे। मसलन सीएम के पास में आ जाने और आगे बढ्ने के बाद भी एएसपी सुयाल के कान से फोन नहीं हटा। ऐसा लग रहा था कि, प्रदेश के चीफ मिनिस्टर को नजरअंदाज किया जा रहा हो। कुछ ही देर में यह पूरा मामला मीडिया में भी छा गया। यह सवाल उठा कि, एक अफसर के सामने सीएम से जरूरी और कौन हो सकता है और फिर जब सीएम की मौजूदगी नजदीक हो।
बता दें कि, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ और लोग में भी काफी बातें होने लगीं. जहां यही सब देखते हुए अब धामी सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और एएसपी सुयाल का तबादला कर उन्हें नरेंद्र नगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया। हालांकि, सरकार और पुलिस के किसी अधिकारी के साथ शेखर सुयाल की इस पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। हल्के तौर पर कहा जा रहा है कि, रूटीन पोस्टिंग है। मगर यह पोस्टिंग सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के उल्लंघन और पनिशमेंट पोस्टिंग के रूप में देखी जा रही है।