Kedarnath Dham Helicopter- केदारनाथ धाम से बेहद डरावना मंजर; अचानक हवा में चकरगिन्नी बना हेलीकॉप्टर, भगदड़ मची

केदारनाथ धाम से बेहद डरावना मंजर; अचानक हवा में चकरगिन्नी बना हेलीकॉप्टर, भगदड़ मची, हादसे के वक्त 6 लोग सवार थे

Uttarakhand Kedarnath Dham Helicopter Out Of Control Landing Video

Uttarakhand Kedarnath Dham Helicopter Out Of Control Landing Video

Kedarnath Dham Helicopter Video: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ लोग सबसे ज्यादा संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। कोई पहाड़ों के बीच दुर्गम लंबे रास्ते को तय करते हुए आगे बढ़ रहा है तो कोई वीआईपी सुविधा लेते हुए हेलीकॉप्टर से धाम पहुंच रहा है। लेकिन इस बीच केदारनाथ धाम से एक बेहद डरावना मंजर आंखों के सामने आया है। धाम से सामने आए वीडियो को देख वास्तव में रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, केदारनाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर ने अचानक तकनीकी खराबी के चलते हवा में अपना बैलेंस खो दिया और नीचे गिरते-गिरते बचा। हेलीकॉप्टर का कंट्रोल ऐसा बिगड़ा कि, वह खाई के किनारे जाकर लैंड हुआ। इसके लिए पायलट को सूझबूझ के साथ आनन-फानन में बेहद जद्दोजहद करनी पड़ी। खाई के पास लैंड होते हेलीकॉप्टर के साथ हादसे की तस्वीर भयावह हो सकती थी।

बताया जाता है कि, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। जिन्हें केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचना था। हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं। वह बाल-बाल बचे हैं। लेकिन वह बेहद ज्यादा डर गए हैं। हादसे के वक्त उनकी क्या हालत रही होगी? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मौत के डर से सभी लोगों की धड़कने तेज हो गईं होंगी।

केदारनाथ धाम के हैलीपैड के पास हादसा

बताया जा रहा है कि, केदारनाथ धाम के हैलीपैड के पास हेलीकॉप्टर के साथ हादसा हुआ है। शुक्रवार सुबह सिरसी हैलीपैड से क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ छह लोग सवार हुए थे। हेलीकॉप्टर हादसे का जो वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि, हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के हैलीपैड के पास पहुंच चुका है।

इस बीच हेलीकॉप्टर जब हैलीपैड पर लैंड होने की कोशिश करता है तो अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लैंड होने या आगे बढ्ने की बजाय पीछे की तरफ जाते हुए हवा में चकरगिन्नी बनकर नाचने लगता है। यह पूरा मंजर देख आसपास खड़े लोगों की सांसें थम जाती हैं। वहीं कुछ देर बाद लोगों इधर-उधर भागने लगते हैं। वहीं दूसरी और हेलीकॉप्टर हैलीपैड से अलग नीचे गहरी खाई के किनारे लैंडिंग करता है।

लोगों का कहना- बाबा केदारनाथ की कृपा से लोगों की जान बची

इस हादसे के बाद जिस तरह से हेलीकॉप्टर सुरक्षित रहा और उसमें बैठे लोग सेफ रह सके। इसके लिए लोग बाबा केदारनाथ का धन्यवाद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, बाबा केदारनाथ की अनुकंपा से ही लोगों की जान बची है। नहीं तो आज केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर ख्हई में गिरने वाला था।

हेलीकॉप्टर वीडियो का पहला हिस्सा


हेलीकॉप्टर वीडियो का दूसरा हिस्सा

 

हेलीकॉप्टर वीडियो का तीसरा हिस्सा