Harish Rawat Accident| उत्‍तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का एक्सिडेंट; आउट ऑफ कंट्रोल होकर डिवाइडर से टकराई कार, अस्पताल ले जाए गए

उत्‍तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का एक्सिडेंट; आउट ऑफ कंट्रोल होकर डिवाइडर से टकराई कार, अस्पताल ले जाए गए

Uttarakhand Ex CM Harish Rawat Car Accident Latest News Update

Uttarakhand Ex CM Harish Rawat Car Accident Latest News Update

Harish Rawat Accident: उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बचे हैं। वह हल्‍द्वानी से काशीपुर की तरफ आ रहे थे। जहां इसी दौरान रास्ते में उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार में बैठे हरीश रावत और अन्य लोगों को झटके लगे। हालांकि, सबका बचाव हो गया है। एक्सिडेंट के बाद हरीश रावत को अस्पताल ले जाया गया था। जहां जांच के बाद उन्हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया। हरीश रावत एकदम सुरक्षित हैं। रावत ने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोशल मीडिया पर कुछ दोस्तों ने मेरे एक्सिडेंट की खबर डाली है, जिससे कुछ लोग चिंतित होंगे, लेकिन कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं। रावत ने बताया कि, हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके चलते थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए मैंने हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।

कार क्षतिग्रस्त, नहीं खुले बैलून

बताया जा रहा है कि, इस एक्सिडेंट में हरीश रावत की कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। कार तेजी से डिवाइडर से टकराई। जहां कार के टकराने से जोरदार आवाज हुई। जिससे आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बताया जाता है कि, डिवाइडर के साथ जोरदार टक्कर के बावजूद भी कार के बैलून नहीं खुले। साथ ही झटके लगने से हरीश रावत की कमर और सीने में दर्द की शिकायत आई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। एक्सिडेंट के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी।