देहरादून में जानलेवा क्लोरीन गैस लीक; लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, आसपास के घर खाली कराए गए, NDRF पहुंची
Uttarakhand Dehradun Chlorine Gas Leak News Update
Dehradun Chlorine Gas Leak: उत्तराखंड के देहरादून में एक बड़ी घटना हुई है। देहरादून के झाझरा इलाके में अचानक जानलेवा क्लोरीन गैस लीक होने लगी। गैस लीक होने के चलते आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। क्लोरीन गैस से लोगों की आंखों में जलन भी हो रही थी। जहां ऐसी स्थिति में इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया।
इधर गैस लीक की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासनिक आलाधिकारी अपनी टीम के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। NDRF, SDRF और फायर टीम भी मौके पर पहुंची और क्लोरीन गैस के लीकेज को रोकने को लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं इससे पहले आसपास के लोगों से मुंह और आंखें ढकने को कहा गया। आसपास के कई घर भी खाली करा दिए गए। लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया। ताकि कोई अनहोनी न होने पाये। हालांकि गनीमत रही कि, जानलेवा क्लोरीन गैस से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी लोग सुरक्षित हैं। - कोर्ट में जज पर हमला; सजा सुनाने के दौरान सीधा ऊपर ही कूद पड़ा आरोपी, जमीन पर गिरा लिया, हड़कंप मचा, सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए
खाली प्लॉट में पड़े थे क्लोरीन के सिलेंडर
बताया जा रहा है कि, झाझरा इलाके के एक खाली और खुले खाली प्लॉट में क्लोरीन गैस की कुछ सिलेंडर पड़े मिले हैं। जिनसे ही क्लोरीन गैस लीक हुई और इलाके में फैलने लगी। घटना के संबंध में SSP देहरादून अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, रात 3 बजे के करीब क्लोरीन गैस लीक होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस-प्रशासनिक टीम और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तत्काल प्रभाव से आस-पास के क्षेत्र को खाली कराया गया और क्लोरीन गैस को रोकने का प्रयास शुरू किया गया। SSP ने कहा कि, खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडरों में लीकेज से यह घटना हुई है। खाली प्लाट में क्लोरीन सिलेंडर किसी स्थिति में रखे गए थे। क्या उद्देश्य था? ये कहाँ से आए? यह सब जांच का विषय है और जांच की जा रही है।
प्राण घातक है क्लोरीन गैस
घटना के बाद मौके पर पहुंचे देहरादून ADM रामजी शरण ने बताया कि क्लोरीन गैस प्राण घातक है। इसीलिए क्लोरीन गैस लीक होने के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके साथ ही लोगों को आंखों में जलन की समस्या भी हुई। ADM ने राहत की यह है कि क्लोरीन गैस के लीक होने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ADM रामजी शरण ने बताया कि क्लोरीन गैस निष्क्रिय करने के लिए पानी के साथ चूने का छिड़काव किया गया है। साथ ही जेसीबी से खुदाई कर क्लोरीन सिलेंडरों को जमीन में गाड़ने का प्रयास किया गया है ताकि तत्काल रूप से क्लोरीन गैस के प्रभाव को पहले खत्म किया जा सके।