उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत सीट से उपचुनाव के प्रत्याशी, भाजपा ने की औपचारिक घोषणा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत सीट से उपचुनाव के प्रत्याशी, भाजपा ने की औपचारिक घोषणा
चंपावत: इस वक्त की बड़ी खबर चंपावत उपचुनाव को लेकर आ रही है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को औपचारिक रूप से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बना दिया है। राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा ये औपचारिक घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि अब तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस गुरुवार की शाम तक नाम घोषित कर सकती है। ध्यान रहे कि नामांकन वापसी के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 31 मई को चुनावों का मतदान होगा और तीन जून को मतगणना के बाद परिणाम आएंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट हार गए थे। उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी के हाथों हार मिली थी। लेकिन भाजपा ने उत्तराखंड में ऐतिहासिक सरकार बनाई और पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा सीएम बना दिया। जिसके बाद उनके लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा और इस हॉटसीट पर मुकाबला कितना भीषण होगा।