उत्तराखंड से रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO; बद्रीनाथ हाईवे पर 2 बसें आमने-सामने टकराईं, लोग उछलकर शीशे तोड़ते हुए गिरे
Uttarakhand Chamoli Two Buses Collision Badrinath Highway Accident Video
Uttarakhand Two Buses Collision: उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा के बीच रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो चमोली में बद्रीनाथ हाईवे का बताया जा रहा है। वीडियो में 2 यात्री बसों की खतरनाक और भयावह टक्कर होते हुए दिख रही है। दोनों ही बसें तेज रफ्तार में थीं और पहाड़ी रास्ते के बेहद तीखे मोड़ पर आमने-सामने से टकराईं। इस दौरान हादसे वाले रास्ते पर एक तरफ खाई थी तो दूजी तरफ ऊंचे पहाड़।
हालांकि, हादसे में किसी की मौत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद राहत-बचाव का कार्य किया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
लोग उछलकर शीशे तोड़ते हुए गिरे
हादसे की खौफनाकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस दौरान दोनों बसों की जोरदार टक्कर हुई। उसके बाद एक बस में स्वार लोग उछलकर शीशे तोड़ते हुए इधर-उधर गिर गए। इस दौरान लोगों में भारी हड़कंप और शोर-शराबा मच गया। वहीं आसपास से गुजरने वाले अन्य लोगों और वाहनों का बचाव भी बाल-बाल हुआ। इस हादसे में अन्य वाहन भी टकरा सकते थे. हादसे के दौरान तेज बारिश भी हो रही थी।
हादसे का भयानक वीडियो
पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन
हिमाचल और उत्तराखंड में वाहनों के खाई में गिरने की खबरें सबसे ज्यादा आती हैं। अक्सर सुनने को मिलता ही कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल, हिमाचल और उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र हैं और ऐसे में यहां रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं। मैदानी इलाके के वाहन चालकों को पहाड़ों पर खासकर वाहन चलाने का अनुभव लेना चाहिए।