Uttarakhand Cabinet Minister Clash On Road: उत्तराखंड में बीच सड़क कैबिनेट मंत्री की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बीच सड़क पर दे दनादन, VIDEO; उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री की यह मारपीट आप भी देख लीजिए, थप्पड़ों की गिनती नहीं है! लातें भी चल रहीं

 Uttarakhand Cabinet Minister Clash On Road

Uttarakhand Cabinet Minister Clash On Road

Uttarakhand Cabinet Minister Clash On Road: बीच सड़क कई बार नेताओं की मारपीट भी दिख जाती है। उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जब एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले तो ऋषिकेश में एक जगह पर उनकी मारपीट हो गई। बीच सड़क पर जमकर दे दनादन मची। इस मारपीट में मंत्री प्रेमचंद का कुर्ता वगैरा भी फट गया। मंत्री की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रखा है।

मंत्री ने कहा- गाली गलौच किए जा रहा था शख्स

मारपीट की इस पूरी घटना पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि, जब वह एक कार्यक्रम अटेंड करने के लिए निकले तो इस बीच उनकी गाड़ी एक जगह पर सड़क जाम में फंस गई और इतने में वहां सुरेंद्र नेगी नाम का एक शख्स उनकी गाड़ी के पास आया और उन्हें गाली गलौच करने लगा। सुरेंद्र उन्हें लगातार गाली दिए जा रहा था। इसके बाद जब उन्होंने और उनके सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह नहीं माना। साथ ही इस बीच उसने उनके कुर्ते पर भी हाथ डाल दिया और उसे फाड़ दिया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि, सुरेंद्र जब नहीं माना तो इस बीच फिर उनके सुरक्षाकर्मी ने उनका बचाव किया और इस दौरान मारपीट हुई। जिसमें सुरक्षाकर्मी की वर्दी भी फट गई। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि, वह सुरेंद्र नाम के इस शख्स को जानते हैं। यह भी स्थनीय है और वह भी स्थानीय हैं। मंत्री ने बताया है कि, एक बार इस शख्स ने सड़क की किसी समस्या की बात कही थी। जिसके बाद वह पाँच मिनट में सड़क देखने पहुंच गए थे। वह सुरेंद्र नाम के इस शख्स को एक अच्छा सोशल वर्कर मानते थे लेकिन यह ब्लैक मेलर है। बतादें कि, मारपीट की इस घटना में सुरेंद्र का सहयोग कर रहा एक अन्य शख्स भी पिट गया है।

मारपीट का वीडियो देखिए

 

मंत्री का बयान सुनिए