अयोध्या के बाद अब BJP को बद्रीनाथ से झटका; उत्तराखंड के विधानसभा उप-चुनाव में पूरी तरह धड़ाम हुई, कांग्रेस की जीत के चर्चे
Uttarakhand BJP Big Blow Vidhan Sabha By-Election 2024 Result Update
Uttarakhand By-Election 2024 Result: पंजाब और हिमाचल के साथ-साथ बीजेपी को उत्तराखंड के विधानसभा उप-चुनाव में भी बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी पूरी तरह से धड़ाम हो गई। दरअसल, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर 2 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उप-चुनाव हुआ था। वहीं आज उप-चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें बीजेपी दोनों सीटें हार गई। जबकि दोनों सीटों पर कांग्रेस बाजी मार ले गई। जिसके बाद कांग्रेस की जीत के चर्चे हो रहे हैं।
वहीं बद्रीनाथ सीट से हार को लेकर बीजेपी की भी काफी चर्चा हो रही है। बीजेपी के अयोध्या के बाद बद्रीनाथ से हारने को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, खास बात यह है कि, बीजेपी को बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर जीत की पूरी उम्मीद थी। लेकिन परिणाम उम्मीद के बिलकुल उलट रहा और इस सीट को लेकर बीजेपी की प्रतिष्ठा भी तार-तार हो गई। क्योंकि बीजेपी इस समय उत्तराखंड की सत्ता में हैं।
बता दें कि, इस सीट से बीजेपी पहले 2007 और फिर 2017 में दो बार जीत हासिल कर चुकी है। हालांकि, 2022 में बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मंगलौर सीट पर बीजेपी का कभी कब्जा नहीं रहा है। मंगलौर सीट पर बीजेपी हमेशा ही हारती रही है। यहां 2017 में पहली बार कांग्रेस जीती थी। इसके अलावा यहां बहुजन समाज पार्टी का ही वर्चस्व रहा है। वहीं कांग्रेस अब दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की है।
बीजेपी ने बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी को उतारा था
बता दें कि, बीजेपी ने बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए राजेंद्र सिंह भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं कांग्रेस ने लखपत सिंह बुटोला को टिकट दी थी। जहां कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला से भंडारी मात खा गए। लखपत सिंह बुटोला ने उप चुनाव में 28,161 वोट पाकर जीत हासिल की और 5,224 वोटों के अंतराल से राजेंद्र सिंह भंडारी को हरा दिया। बद्रीनाथ सीट पर वोटों की गिनती कुल 15 राउंड में की गई।
इस दौरान बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी एक भी राउंड में आगे नहीं हो पाए। वहीं लखपत सिंह बुटोला ने अपनी बढ़त बनाए रखी। यहां यह मालूम रहे कि, राजेंद्र सिंह भंडारी बद्रीनाथ सीट से 2022 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे। लेकिन इसी साल मार्च में वह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई और इसके चलते ही बद्रीनाथ सीट पर उप-चुनाव हुआ।
मंगलौर सीट पर करतार सिंह भड़ाना को दिया था टिकट
वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया था। जबकि कांग्रेस ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया था। जहां काजी मोहम्मद से करतार सिंह भड़ाना को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही और हार का अंतराल भी बेहद कम रहा। काजी मोहम्मद ने कुल 31,727 वोट हासिल किए। जबकि करतार सिंह ने 31,305 वोट पाये। इस तरह दोनों के बीच जीत-हार का अंतराल मात्र 422 वोटों का रहा। हि
हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी लोकसभा चुनाव जैसा कमाल न कर सकी बीजेपी
आम चुनाव में हिमाचल की सभी 4 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी जिस तरह हिमाचल के विधानसभा उप-चुनाव में अपना कमाल नहीं दिखा सकी। उसी तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी लोकसभा चुनाव वाला करिशमा न कर पाई। मालूम रहे कि, आम चुनाव-2024 में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया था। बीजेपी ने टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा, गढ़वाल समेत सभी 5 लोकसभा सीटों पर बम्पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या लोगों का मूड और उनका नजरिया दो महीनों के अंदर ही बदल गया।
10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग
ज्ञात रहे कि, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इन सीटों में बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ जैसी शामिल रहीं। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की थी जबकि वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम वोट पड़े थे।
नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया गया
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 सम्पन्न होने और 4 जून को चुनाव रिजल्ट आने के बाद इन 13 विधानसभा सीटों पर 14 जून को उप-चुनाव की घोषणा की थी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून थी। वहीं नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को रखी गई थी। जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी।