लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
UKPSC Exam
UKPSC Exam: भर्ती परीक्षाओं में धांधली की CBI जांच की मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन(youth performance) गुरुवार को उग्र हो गया। बेरोजगारों नौजवानों ने बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राजपुर रोड (Rajpur Road) पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन नतीजा सिफर रहा। युवाओं में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसके चलते भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया। इस बीच युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच से कि लिए सीएम धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।
युवाओं की मांग / demand of youth
सैकड़ों युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस प्रदर्शन के दौरान कई युवा बेहोश हो गए। साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने, परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी परीक्षा में चुने गए युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से पहले घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।
आज प्रदेश बंद का आह्वान / State bandh call today
इस बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश बंद का आह्वान किया है। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा, 'प्रदर्शन में बाहरी और अराजकतत्व ने महौल खराब करने का प्रयास किया। पुलिस के उफर पथराव हुआ, दुकानों और सरकार वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और एक मजिस्ट्रेट भी घायल हैं।अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।'
यह पढ़ें:
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा बजट सत्र, सरकार ने 27 फरवरी तक मांगे लोगों से सुझाव
स्कूल में हिजाब पहने मिलीं कई शिक्षिकाएं और छात्राएं, आयोग की टीम को मिला ऐसा हाल