Rudraprayag Accident- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बहुत बड़ा हादसा; अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बहुत बड़ा हादसा; अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत, मौके के ये वीडियोज देखिए

Uttarakhand Accident Rudraprayag Tempo Traveller Fell in Alaknanda River

Uttarakhand Accident Rudraprayag Tempo Traveller Fell in Alaknanda River

Rudraprayag Tempo Traveller Accident: उत्तराखंड में एक बार फिर बहुत बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार दोपहर रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया और अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत करीब 17 लोग मौजूद थे। वहीं हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि बाकी लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके चलते उन्हें एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर AIIMS ऋषिकेश में भिजवाया गया है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंची हुई थी।

 

बद्रीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास हादसा

बताया जा रहा है कि, यह दर्दनाक हादसा बद्रीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास हुआ। टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग चारधाम यात्रा पर निकले थे। IG गढ़वाल, करण सिंह नागन्याल ने जानकारी दी कि, यह टेंपो ट्रैवलर उत्तर प्रदेश के नोएडा(यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। जहां इस बीच बद्रीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास यह अनियंत्रित होकर 150-200 मीटर गहरी खाई पलट गया और अलकनंदा नदी में जा गिरा।

खबर लिखे जाने तक आईजी का कहना था कि, टेंपो ट्रैवलर के चालक की हालत बहुत गंभीर है और 8 लोगों की मौत के साथ करीब आठ लोगों का इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, टेंपो ट्रैवलर में वास्तव में कुल कितने लोग सवार थे। आईजी ने कहा कि, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

 

हादसे से CM धामी दुखी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम धामी ने कहा कि, घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

सीएम ने कहा कि घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम धामी से की ये अपील

रुद्रप्रयाग के इस हादसे पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी दुख व्यक्त किया है। हरीश रावत ने कहा कि, रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई। मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं। इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर चिंता करने की आवश्यकता है।