शादी में रसगुल्ला खिलाकर अधेड़ ने बच्ची से किया रेप, 150 मेहमानों से पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार

Middle Aged Man Raped a Girl

Middle Aged Man Raped a Girl

Middle Aged Man Raped a Girl: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिशारतगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शादी समारोह में शामिल होने आई एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना 24 अप्रैल की है. बच्ची अपने परिवार के साथ शादी में आई थी और जैसे ही रात हुई तो मुंह बोला मामा नदकिशोर रसगुल्ला का लालच देकर उसे सुनसान जगह पर ले गया. वहां जाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

परिजनों को बच्ची जब शादी वाले घर के आसपास नहीं मिली तो उसकी तलाश की गई. इसके बाद बच्ची एक सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची की हालत गंभीर थी इसलिए उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म का खुलासा हुआ. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मामले की जांच शुरू हो गई. उसके बाद पुलिस ने 150 बारातियों से पूछताछ की और 96 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

150 से ज्यादा लोगों से की पूछताछ

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस से सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में एक टीम का गठन किया था, जो मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने शादी में शामिल 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए, जैसे मोबाइल लोकेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की.

बच्ची का अकेला देकर उठाया फायदा

पुलिस की मेहनत और सतर्कता से कुछ ही दिनों में आरोपी का पता चल गया. आरोपी का नाम नंदकिशोर है, जो कि परवाहा ईटनपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की 12 साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह मानसिक रूप से अस्थिर था. शादी समारोह में बच्ची को अकेला देख उसने उसका गलत फायदा उठाया.

आरोपी को भेजा गया जेल

उसने बच्ची को रसगुल्ला देने का लालच दिया और फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिशारतगंज थाने में पोक्सो एक्ट सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर को कोर्ट में पेशा किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.