अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में दामाद के साथ भागी सास, 9 मई को लड़की की शादी थी

Gonda Saas Damad Love Story

Gonda Saas Damad Love Story

Gonda Saas Damad Love Story: अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी क्या सुर्खियों में आई, अब ऐसा ही एक और मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है. यहां भी एक दामाद अपनी होने वाली सास संग फुर्र हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी भी कर ली है. कहीं, पुलिस के हत्थे न चढ़ जाएं, इसलिए दोनों कर्नाटक के बेंगलुरु भाग गए हैं. दोनों के परिवार इस समय सदमे में हैं. दुल्हन के परिवार को तो तभी शक हो गया था, जब दूल्हा होने वाली सास संग घंटों तक मोबाइल पर बातें करता था. अलीगढ़ केस को देखते हुए दुल्हन के परिवार ने ये रिश्ता तोड़ भी दिया था. दुल्हन की 9 मई को किसी और दूल्हे संग शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां भाग गई. वो भी उसके साथ, जिसके साथ दुल्हन का पहले रिश्ता तय हुआ था.

दरअसल, दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी. चूंकि ये रिश्ता चार महीने पहले तय हुआ था तो लड़का-लड़की आपस में बातचीत करने लगे. लड़का अपनी होने वाली ससुराल के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात करता. इसी दौरान उसकी बातचीत अपनी सास से शुरू हुई. धीरे-धीरे ये बातचीत घंटों-घंटों होने लगी. लड़की को अपनी मां का इस तरह से अपने होने वाले पति से बात करना अच्छा नहीं लग रहा था.

अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में भागे सास-दामाद

चूंकि कुछ समय पहले अलीगढ़ के सास-दामाद के भागने का मामला काफी सुर्खियों में था. राहुल नाम का दामाद अपनी होने सास अपना देवी को लेकर भाग गया था. ये मामला सोशल मीडिया पर इस तरह से छाया कि सब लोग जान गए. अब लड़की के परिवार वालों को भी अपने होने वाले दामाद और सास के बीच बातचीत करना अजीब लगने लगा. उन्होंने फैसला किया वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगे. लड़की ने भी शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों तरफ से रिश्ता तोड़ दिया गया.

सास को लेकर भाग गया दामाद

लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. आने वाले मई महीने की 9 तारीख को उसकी बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. जिस लड़के के साथ पहले उसकी शादी तय हुई थी, वह उसकी मां को लेकर भाग गया. सास के दामाद के साथ भागने की जानकारी जैसे ही घरवालों को हुई, वह हैरान रह गए. आनन-फानन में दोनों की तलाश शुरू कर दी गई. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब दोनों का कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजन खोड़ारे थाने पहुंचे. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सास-दामाद की तलाश शुरू कर दी.

10 दिन बाद घर में आनी थी बारात

इसी बीच महिला के परिजन खोड़ारे थाने की पुलिस को लेकर युवक के घर पहुंचे. खोड़ारे थाने की पुलिस ने दुबौलिया पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. दुबौलिया पुलिस ने युवक से संपर्क साधना चाहा, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. जानकारी के मुताबिक, घर से भागने के बाद दोनों अयोध्या के एक मंदिर पहुंचे. वहां शादी करने के बाद दोनों बेंगलुरु चले गए. 10 दिन बाद घर में बारात आनी है. महिला के परिजनों ने कहा कि वह अब गांव में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. फिलहाल पुलिस सास-दामाद की तलाश में जुटी है.