'दे दे प्यार दे...' गाने पर महिला SDO का नाम लेकर जेई ने बस में लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर साहब हुए सस्पेंड !
Danced in the name of female SDO
Danced in the name of female SDO: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में महिला SDO का नाम लेते हुए फिल्मी गाने को गाना जेई को भारी पड़ गया. जेई को विभाग की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर्स (जेई) बुलंदशहर से राजधानी लखनऊ जा रहे थे. जूनियर इंजीनियर्स रात में एक बस से निकले थे. बस में मौज मस्ती के लिए गाना बजा लिया और डांस करने लगे. इसी बीच सीट पर बैठे एक जेई ने, ‘दे दे प्यार दे…’ गाने पर विभाग की महिला SDO का नाम ले लिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो महिला SDO ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो में संजीव कुमार बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीत ‘दे दे प्यार दे…’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि डांस के दौरान वह महिला एसडीओ का नाम भी ले रहे थे.
महिला SDO ने जताई नाराजगी
बताया जा रहा है कि आरोपी की बिजली घर नंबर दो पर तैनाती है. मामले ने जब तूल पकड़ा, तब वायरल वीडियो को बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और खुद महिला SDO ने भी इस पर आपत्ति जताई. महिला एसडीओ की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जेई संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.
जेई के खिलाफ शुरू की गई जांच
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर निजीकरण के विरोध में बस से बुलंदशहर से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान बस में यह डांस और गाना गाया गया था, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. फिलहाल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उच्च अधिकारियों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.