तैह्वा एंटरप्राइजेज व अनन्याश्री फाउंडेशन देंगे ग्रामीण स्कूली छात्रों को नई दिशा

New Direction to Rural School Students
गौतमबुद्ध नगर के ग्राम खेड़ी भनौता की स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित, 600 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
गौतमबुद्ध नगर। New Direction to Rural School Students: भारत के ग्रामीण इलाकों में स्कूली छात्रों के जीवन को नई दिशा देने की कड़ी में अनन्याश्री फाउंडेशन ने परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत की है। एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अथवा उद्देश्य के तहत् इंस्पायर, एम्पावर, ट्रांसफॉर्म की दिशा में तैह्वा एंटरप्राइजेज (दक्षिण कोरिया) के सहयोग से अनन्याश्री फाउंडेशन ने गौतमबुद्ध नगर (उ.प्र.) के ग्राम खेड़ी भनौता स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब की स्थापना की है। यह जानकारी अनन्याश्री फाउंडेशन के सचिव एवं ट्रस्टी डॉ. मनीष पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूरे विद्यालय परिसर में सीसीटीवी निगरानी, स्मार्ट क्लासेस की सुविधा, स्वच्छ पेयजल, स्टेशनरी किट्स और स्वच्छ-हरित वातावरण सुनिश्चित किया गया है, जिससे सीधे तौर पर 600 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं।
डॉ मनीष के मुताबिक यह सिर्फ एक सीएसआर कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सशक्तिकरण की ओर एक ठोस कदम है। इस पहल के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास कार्यशालाएं, नेतृत्व विकास और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि हमारे युवा न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी भागीदार बनें। डॉ मनीष ने बताया कि इस दौरान एसडीएस स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यही नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने भी अपने गाँव के लिए यह पहल साकार करने में विशेष योगदान दिया। आयोजन की सफलता में इस दौरान तैह्वा इंडिया के प्रमुख योगदानकर्ताओं में क्यूंग पार्क (सीएमडी), वू सॉन्ग चोई (एमडी), योंग सुन पार्क (डायरेक्टर), हेमेन्द्र सिंह (एचआर हेड), शांतनु घोष (अकाउंट्स हेड), सीए अमित शर्मा तथा अनन्याश्री फाउंडेशन परिवार में अध्यक्ष एवं ट्रस्टी सुश्री नेहा गुप्ता, सचिव एवं ट्रस्टी डॉ. मनीष पांडेय, संगठन सचिव एवं मेंटर वाईके. गुप्ता, सदस्य एवं नियंत्रक मुकुल गुप्ता, स्वयंसेवक निशांत गुप्ता तथा सह सदस्य दिव्या पिल्लई हरीश का सामूहिक सहयोग रहा।