हाथरस: छात्राओं के यौन शोषण मामले में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरफ्तार, प्रोफेसर पर हो चुका है एक्शन, जानिए मामला
Hathras PC Bagla Collage Principal Arrested
Hathras PC Bagla Collage Principal Arrested: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीसी बगला डिग्री कॉलेज में यौन शोषण मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल महावीर सिंह छौंकर को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने न केवल मामले को दबाने की कोशिश की, बल्कि शिकायत करने वाली छात्रा को धमकाया भी.
एजेंसी के अनुसार, हाथरस पुलिस ने पीसी बगला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल महावीर सिंह छौंकर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश कुमार के खिलाफ छात्राओं के यौन शोषण के मामले में सामने आई जांच के बाद की गई.
डॉ. रजनीश कुमार को मार्च में गिरफ्तार किया गया था, जब एक छात्रा की ओर से भेजे गए गुमनाम पत्र में उनके अश्लील और अनैतिक व्यवहार का खुलासा हुआ. इस पत्र में कहा गया था कि भूगोल विभागाध्यक्ष छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पुलिस जांच में इन आरोपों की पुष्टि वीडियो सबूतों के जरिए हुई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
अब इस केस में प्रिंसिपल छौंकर का नाम सामने आया है. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी, जिसकी अगुवाई योगेंद्र कृष्ण नारायण कर रहे हैं.
जांच में सामने आया कि पीड़िता ने सबसे पहले अपने साथ हुई घटना की जानकारी प्रिंसिपल को दी थी, लेकिन उन्होंने आरोपों को गंभीरता से लेने की बजाय छात्रा को ही धमकाया और कहा कि वह कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, साथ ही, उसके करियर को बर्बाद करने की धमकी भी दी.
एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की व्यापक जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कॉलेज में और भी छात्राएं तो इस उत्पीड़न की शिकार नहीं हुईं.