क्या सीमा हैदर जाएगी वापस जाएगी पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का बड़ा आदेश, उठे सवाल

Seema Haider-Sachin Meena News

Seema Haider-Sachin Meena News

Seema Haider-Sachin Meena News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान की बेशर्मी का जवाब देने के लिए बड़े फैसले लिए है. सरकार ने एक झटके में भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद कर दिया है. वहीं भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है. यही नहीं, सिंधु जल समझौता रद्द करते हुए अटारी चेकपोस्ट को भी बंद कर दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अवैध रूप से भारत में रह रही सीमा हैदर का क्या होगा.

हालांकि सीमा हैदर का दावा है कि उसने यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी कर लिया है. अब वह हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन भी करने लगी है. हालांकि अभी तक उसे भारत की नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे यह देखने की बात है कि भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले का उसके ऊपर कितना असर होता है. यहां एक और गौर करने की बात है कि सरकार ने वीजा रद्द करने की बात कही है, जबकि सीमा हैदर बिना वीजा पासपोर्ट के ही भारत में आई है.

कोर्ट में विचाराधीन है केस

ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब सीमा हैदर को भी भारत सरकार देश की सीमा से बाहर करेगी. इस सवाल का जवाब तो समय देगा, लेकिन फिलहाल उसके अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. सीमा हैदर ने विभिन्न मौकों पर दावा तो किया है कि अब भारत में रहेगी और यहीं पर उसकी अर्थी उठेगी. बता दें कि सीमा हैदर पबजी गेम खेलते हुए रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी.

सचिन मीणा से शादी कर चुकी है सीमा हैदर

इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और वह करीब दो साल पहले अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को छोड़ कर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुस आई. तब से वह ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर में ही रह रही है. पिछले दिनों उसने सचिन से एक मंदिर में शादी भी कर ली थी और अब उसे सचिन से एक बेटा पैदा हुआ है.