सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार
Saas Damad Love Story
अलीगढ़: Saas Damad Love Story: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ इलाके की रहने वाली आखिकार सास की जिद के आगे किसी की नहीं चली. अनीता (38) ने अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे से इस कदर प्रेम संबंध बना लिये कि अब उसी के साथ जिंदगी बिताने के लिये चुन लिया है. अनीता ने अपने पति जितेंद्र और बच्चों को छोड़कर अब 18 साल छोटे राहुल (20) के साथ नया जीवन शुरू करने जा रही है.
बेटी की शादी से 10 दिन पहले दोनों भाग गएः दरअसल, अनीता और जितेंद्र अपने परिवार के साथ मडराक में रहते थे. उनकी बेटी शिवानी की शादी दादों थाना क्षेत्र के नगला मछरिया निवासी राहुल से 16 अप्रैल को होनी थी. लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले, 6 अप्रैल को अनीता और राहुल अचानक घर से गायब हो गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि अनीता घर से जेवरात और नकदी भी लेकर गई थी. इस मामले में मडराक और दादों थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों लौट आए और सीधा दादों पुलिस स्टेशन पहुंच गए. अनीता ने पुलिस और परिजनों से साफ कह दिया कि वह राहुल के साथ अपनी मर्जी से गई थी और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. इस मामले में अनीता के पति जितेंद्र ने थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी घर से पैसे और जेवर लेकर गई है. वहीं, अनीता ने पति द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया.
राहुल ने दिया मानसिक सहाराः इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. शुक्रवार को पूरे दिन अनीता और जितेंद्र की काउंसलिंग की गई, लेकिन अनीता अपने फैसले पर अडिग रही. वह पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई. काउंसलिंग के दौरान अनीता ने कहा कि राहुल ने उसे मानसिक सहारा दिया और अब वह उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. वन स्टॉप सेंटर पर अनीता से उसके बच्चों को लेकर भी बात की गई. लेकिन उसने साफ कहा कि उसने अपने जीवन में जो तकलीफें झेली हैं, उसके आगे अब वह कुछ नहीं सोच सकती. उसे अब सिर्फ राहुल का साथ चाहिए.
बेटी ने नजरअंदाज किया तो बढ़ी नजदीकियांः अनीता ने बताया कि राहुल और उसकी बातचीत ऐसे ही शुरू नहीं हुई थी. बेटी शिवानी, राहुल से बातचीत नहीं करती थी और उसे पागल कहकर नजरअंदाज करती थी. तब उसने स्थिति को संभालने के लिए राहुल से बातचीत शुरू की, जो बाद में नजदीकियों में बदल गई. वहीं, अनीता के पति जितेंद्र का कहना है कि अब उसे फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाए, लेकिन जेवर और पैसे जरूर वापस कर दे. बेटी शिवानी ने अपनी मां को मृत मानते हुए कहा कि अब वह उनसे कोई संबंध नहीं रखना चाहती.
बच्चों से कोई मतलब नहींः परामर्श केंद्र से घर जाते समय राहुल ने कहा है कि अब सब कुछ फाइनल है. अनीता को पत्नी बना कर घर लेकर जा रहे हैं. कोर्ट के जरिए ही अब अनिता को पत्नी बनाएंगे. हालांकि बिना तलाक के कोर्ट मैरिज कैसे करेंगे, इस सवाल का जवाब राहुल नहीं दे सका. राहुल ने बताया कि वह फिलहाल अनीता के साथ अपने गांव नगला मछरिया में ही रहेगा, मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करेगा. उसके फैसले को उसके परिजनों ने स्वीकार किया है. ज्यादा सवाल जवाब करने से राहुल बिदक गया. वहीं, राहुल के साथ जाने से पहले अनीता मीडिया के सवालों पर भड़क गई और कैमरा और मोबाइल तोड़ने तक की धमकी दे दी. अनीता ने हाथ जोड़कर कहा कि अब पीछा छोड़ दे. अनीता ने कहा कि उसने तीनों बच्चों से अब कोई मतलब नहीं है.
महिला अपनी मर्जी से राहुल के साथ जाने की बात कही है. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अनीता को राहुल और उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है. महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.- महेश कुमार, क्षेत्राधिकारी इगलास