सास-दामाद लव एंगल के बीच यूपी में एक और कांड, 18 साल का भांजा 28 साल की मामी के साथ फरार

Aunt-Nephew Love Affair

Aunt-Nephew Love Affair

मेरठः Aunt-Nephew Love Affair: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है. मेरठ में 28 साल की मामी का दिल अपने 18 साल के भांजे पर आ गया. दोनों के बीच प्यार इस हद तक परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया. मौका पाकर मामी अपने भांजे के साथ ससुराल से भाग निकली. पति को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

एक महीने पहले दोनों हुए थे फरारः दरअसल पूरा मामला मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी (28) का प्रेम प्रसंग भांजे से चल रहा है. लगभग एक माह पूर्व वह 18 साल के भांजे के साथ अचानक गायब हो गई थी. बाद में कुछ दिन बाद उन्हें परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर खोज निकाला था. बदनामी के डर से वह इस घटना को भूलकर पत्नी के साथ रह रहे थे.

एक महीने बाद फिर फरार हुई पत्नीः पुलिस से शिकायत करने वाले शख्स का आरोप है कि सोमवार को फिर एक बार उसकी पत्नी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई. पीड़ित पति का आरोप है कि उसका 18 वर्षीय भांजा भी गायब है. वह अक्सर जल्दी जल्दी घर पर आया-जाया करता था. चूंकि वह उनका भांजा था तो वह उस पर कोई शक नहीं करते थे. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

पुलिस क्या बोलीः सरूरपुर कोतवाली प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि शिकायत कर्ता सीधा-साधा व्यक्ति है जो कि अपनी पत्नी की बेरुखी से दुःखी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ज़ब मामी और भांजे भागे थे तब सामाजिक दबाव में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था. इस बार इस मामा ने भांजे पर मामी को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए हैं. पुलिस दोनों को तलाश रही है.