यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, नौ आईएएस इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
9 IAS Officers Transferred in Uttar Pradesh
9 IAS Officers Transferred in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को कमिश्नर, खाद और रसद विभाग बनाया गया है.
इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां की जिम्मेदारी दी गई है. सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय गन्ना एवं चीनी विभाग का आयुक्त बनाया गया है. जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो महीने की छुट्टी पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
पंचायती राज विभाग का डायरेक्टर बने अमित सिंह
गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को मैनेजिंग डायरेक्टर पीसीडीएफ बनाया गया है. बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है. उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है. सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.