पत्नी ने खाना मांगने पर पति को छत से दिया धक्का; नीचे गिरते ही मौत, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया, जांच की जा रही

UP Sultanpur Wife Pushed Her Husband From Roof And Died on The Spot

UP Sultanpur Wife Pushed Her Husband From Roof And Died on The Spot

Wife Pushed Husband From Roof: इन दिनों पत्नी के हाथों पति की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां खाना मांगने पर पत्नी ने पति को छत से धक्का दे दिया। जहां नीचे गिरते ही 40 वर्षीय पति की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पति के परिवार में पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी

खाना मांगा तो दोनों में बहस हुई

बताया जाता है कि, यह घटना शनिवार रात की है। जब शख्स ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और नौबत लड़ाई-झगड़े तक आ गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसमें पत्नी ने पति को धक्का दे दिया और इसमें वह छत से नीचे जा गिरा। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल भी ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

अक्सर झगड़ा करती थी पत्नी

शख्स के परिजनों का आरोप है कि पत्नी अक्सर झगड़ा किया करती थी। वह उसे चाहती नहीं थी। इसके लिए ये सब कुछ हुआ है। दोनों ही किराये के मकान पर रह रहे थे। फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी