BREAKING
मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, पैरों में रखे, फीते बांधे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन, वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे शेयर बाजार में फिर चमक; सेंसेक्स में 1600 अंक तक उछाल, निफ्टी में 500 अंक तक बढ़त, ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी! पत्रकार भ्रष्टाचार और सरकारों के वायदे पूरे न करने की प्रवृत्ति को उजागर करें: बंडारू दत्तात्रेय जनता का जनादेश सर्वोपरि है: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जमीनी स्तर पर नेतृत्व और जवाबदेही पर जोर दिया

नकली मोबिल ऑयल बनाकर लोगों को लगा रहे थे चूना, गैंग के पास सदस्य गिरफ्तार...ऐसे हुआ भंड़ाफोड़

Fake Mobile Manufacturing Factory Exposed

Fake Mobile Manufacturing Factory Exposed

Fake Mobile Manufacturing Factory Exposed: उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली मोबिल बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मोबिल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, साथ ही पुलिस ने मौके से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली मोबिल आयल के 11 ड्रम, 1623 भरे डिब्बे और मोबिल बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. 

साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़िया भी बरामद की हैं, इन गाड़ियों से ये लोग मोबिल ऑयल को मार्केट में सप्लाई करने का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं. हमारे संगठन का मुखिया आरिफ पुत्र रहीश निवासी टिको वाली गली मौहल्ला जयन्तीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद है, जिसके निर्देशन में हम लोग नकली मोबिल ऑयल बनाने व पैकिंग करते हैं. 

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलारी के अब्दुल्ला कॉलोनी में शाहनवाज के गोदाम में एक अवैध मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा, जहां पर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मोबिल ऑयल का जखीरा मिला है. साथ ही पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गैंग का सरगना आरिफ अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. 

5 गिरफ्तार और 2 फरार

पुलिस द्वारा मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शाहनवाज पुत्र नबीजान निवासी मौहल्ला अब्दुल्ला थाना बिलारी, शकील पुत्र मुन्ने खां निवासी मौ० अब्दुल्ला थाना बिलारी, इमरान पुत्र नन्हे निवासी मौ. अब्दुल्ला थाना बिलारी, हिलाल पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम रतनपुर थाना पाकबडा, फिरोज पुत्र मुन्ने खां निवासी छप्पर वाली मस्जिद करूला थाना कटघर के नाम शामिल हैं. 

जबकि आरिफ पुत्र रहीस अहमद व उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. वहीं मामले पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि काफी समय से पुलिस को नकली मोबिल ऑयल बनाने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनके दो साथी फरार हैं. उनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं.