अलग बैरक, विशेष डाइट, रूटीन चेकअप... पति की कातिल मुस्कान को अब जेल में मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट

Saurabh Murder Case

Saurabh Murder Case

मेरठ : Saurabh Murder Case: ब्रह्मपुरी स्थित निवासी सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उसके 6 से 7 सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. जेल मैनुअल के अनुसार मुस्कान को उपचार दिया जा रहा है, साथ ही उसकी देखभाल के जेल प्रशासन उस पर अपनी नजर रख रही है.

इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. दोनों ने उसके शव को चार टुकड़ों में बांटकर ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया. गत 19 मार्च को दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

शुक्रवार को मुस्कान और एक अन्य महिला बंदी का मेडिकल के गायनिक वार्ड में अल्ट्रासाउंड हुआ था, जिसमें मुस्कान के 6 से 7 सप्ताह (50 दिन) की गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट देर शाम जेल पहुंचायी गयी, जिसके बाद शनिवार सुबह दोनों महिलाओं को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया, जिसमें केवल गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है. इस जेल में अलग से स्टाफ की तैनाती होती है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि गर्भवती होने के चलते, जेल मैनुअल के अनुसार उनको खानपान और सुविधाएं दी जाएंगी.