यूपी में ट्रिपल मर्डर, मामूली विवाद पर किसान नेता, उनके बेटे और भाई को गोलियों से भूना

Up Fatehpur Triple Murder Case

Up Fatehpur Triple Murder Case

Up Fatehpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की सुबह तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में किसान नेता, उनका बेटा और भाई शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेने लगी तो गांववाले भड़क गए. उन्होंने कहा कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तबतक शवों को ले जाने नहीं देंगे.

हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे की घटना है. मृतकों में किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) व छोटे भाई रिंकू सिंह (40) शामिल हैं. तीनों की हत्या का आरोप गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों पर लग रहा है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है.

गांव में तीन थानों की पुलिस कर रही कैंप

गांव में तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. गांववालों ने बताया कि अभी वर्तमान में रामदुलारी सिंह प्रधान हैं, जोकि किसान नेता पप्पू सिंह की मां हैं. पप्पू सिंह भाकियू टिकैत गुट के किसान नेता हैं. घरवालों ने बताया कि पप्पू बाइक से तहिरापुर गए थे. इसी दौरान ट्रैक्टर लेकर पीयूष सिंह आ रहा था. पीयूष पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का बेटा है. इसी बीच, रास्ते को लेकर पप्पू और पीयूष में विवाद हो गया. तभी विनोद सिंह ने फोन कर बेटे अभय सिंह को जानकारी दी. इधर पीयूष ने भी अपने पिता और साथियों को बुला लिया.

‘आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए’

इस दौरान गोलियां चलने लगीं. चारों ओर चीख-पुकार मच गई. पप्पू सिंह और अभय सिंह को गोलियों से भून दिया. मौके पर किसान नेता के छोटे भाई अनूप सिंह पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से सभी फरार हो गए. मौके पर सीओ, एसओ और फोरेंसिक टीम भी पहुंची है. घरवालों की मांग की है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.