सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ जेल में बिगड़ी तबीयत के बाद हुआ खुलासा
Saurabh Murder Case News Update
मेरठ। Saurabh Murder Case News Update: जिला कारागार में प्रैगनेंसी टेस्ट के दौरान मुस्कान 25 से 30 दिनों की गर्भवती निकली है। माना जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने कसोल में जाकर गर्भधारण किया था। जेल प्रशासन अब मुस्कान को अगल बैरक में रख सकता है। उसे गर्भवती महिला की सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सोमवार को साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी पुष्पा दूसरी बार फिर जेल पहुंची। उसने साहिल को भरोसा दिलाया कि जल्द ही जमानत कराने के बाद बाहर निकाला जाएगा।
ब्रह्मपुरी में मुस्कान-साहिल ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या कर शव ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। चार मार्च की शाम को दोनों हिमाचल में घूमने चले गए, जो 17 मार्च को वापस लौटे। 18 मार्च को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। 19 मार्च को न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। फिलहाल दोनों को 15 अप्रैल तक का रिमांड कोर्ट से हुआ था। दोनों ही जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पहली पेशी कराई गई थी।
साहिल से मिलने पहुंची नानी
सोमवार को साहिल से दूसरी मुलाकात करने के लिए उसकी नानी पुष्पा पहुंची थी। साहिल के लिए खाने का सामान लेकर पहुंची पुष्पा ने बताया कि जल्द ही साहिल को जमानत पर जेल से निकाला जाएगा। नशे के चलते ही उसने मुस्कान के कहने पर इस तरह का कृत्य किया है। उधर, मुस्कान की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को जिला महिला अस्पताल से गायनोकालोजिस्ट काेमल उसका प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए जिला कारागर गई थी।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट में वह 25 से 30 दिन की गर्भवती निकली है। उसके गर्भवती होने के बाद जेल में उसे गर्भवती महिलाओं की बैरक में रखा जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। उससे कोई बड़ा काम नहीं लिया जा सकेंगा। साथ ही समय समय पर जेल के अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जांच कराई जाएगी।
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है, उन्हें अदालत से सजा जरूर मिलेगी। गर्भवती होने पर सजा में कोई छूट नहीं मिलेगी। उधर, मुस्कान से अभी तक जेल में उसका परिवार और रिश्तेदार तक कोई मिलने नहीं गया है।