सुहागरात पर पत्नी ने पति को दी धमकी; बोली- मुझे छूना भी मत, वरना जहर खा लूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं, पुलिस के पास पहुंचा पति

Bareilly Wife Threats Husband On Suhagrat Viral News Shocking

Bareilly Wife Threats Husband On Suhagrat Viral News Shocking

Wife Threats Husband On Suhagrat: कोई भी अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोता है लेकिन शादी के बाद वही सपने अगर दर्द बन जायें तो फिर क्या? शादी से जुड़े आजकल ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब एक ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां सुहागरात पर ही पत्नी ने पति को धमकी दे डाली। नवविवाहित युवक ने पत्नी की धमकी से घबराकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी सारी आपबीती सुनाई।

शादी की पहली रात ही बनी डरावना सपना

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक को उसकी सुहागरात पर ही पत्नी से धमकी मिली। पत्नी ने युवक को धमकी दी कि अगर उसने उसे छुआ भी तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगी। साथ ही पत्नी ने यह भी कहा कि, वह किसी और की अमानत है। उसने परिवार के दवाब में आकर उससे शादी की है। वह उससे कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी। पत्नी ने युवक को यह भी धमकी दी कि, अगर उसने शारीरिक संबंध न बनने वाली बात किसी को बताई तो उससे बुरा कोई नहीं होगा।

परिवार से बात की तो वहां से भी मिली धमकी

बताया जाता है कि, युवक ने जब पत्नी के परिवार को इस बारे में सारी बताई तो वहां से भी उसे उल्टा धमकी दी गई। युवक का कहना है कि, पत्नी के घरवालों ने घर आकर भी गाली-गलौच की। साथ ही उसके घरवाले उस पर उसे साथ रखने का दवाब बना रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ पत्नी बार-बार यह कह रही है किम वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती। उसका कहना है कि, मैं उसे छोड़ दूं लेकिन वह चाहती है कि मैं उसके घर वालों से वह यह न कहूं कि उसने मुझे छोड़ने को कहा है। मुझे यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ही लेनी होगी।

यह भी पढ़ें

'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस से दूल्हे की शादी टूटी; होने वाले ससुर को पसंद नहीं आया, गुस्से में तोड़ा रिश्ता, दूल्हा समझाता रह गया

झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

युवक के अनुसार, पत्नी बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी भी दे रही है। वह उसके घर में जहर खाकर मरने की धमकी देती है और कहती है कि उसके पिता को छेड़खानी के आरोप में फंसाकर जेल में बंद करवा देगी। युवक का कहना है कि, वह पत्नी और उसके परिवार की वजह से बुरी तरह से प्रताड़ित हो रहा है और साथ ही उसका पूरा परिवार भी उत्पीड़न झेल रहा है। नवविवाहित युवक ने पत्नी की धमकी से घबराकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने पुलिस को अपनी सारी आपबीती बताने के साथ पत्नी व ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने भी युवक की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच-पड़ताल कर बनती कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें

सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट; युवती को अमानवीय तरीके से किया पीड़ित, गलत तरीके अपनाए, ससुराल वालों पर अब केस दर्ज