14 दिन बाद साहिल को देखते ही रो पड़ी मुस्कान, जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मुलाकात, बढ़ी न्यायिक हिरासत
Shaurabh Rajpoot Murder Case
Shaurabh Rajpoot Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान जेल में रामायण पढ़ रही है. 14 दिन से जेल में बंद मुस्कान हर समय बेचैन रहती है और रामायण पढ़कर अपनी बेचैनी को दूर करने की कोशिश कर रही है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरा होने पर बुधवार को उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. उसके साथ ही प्रेमी साहिल की भी पेशी हुई. इस दौरान दोनों करीब ढाई मिनट तक एक दूसरे के सामने रहे. इस दौरान इन दोनों के बीच कुछ बात तो नहीं हुई, लेकिन पूरे समय तक दोनों की नजरें एक दूसरे पर ही टिकी रहीं.
पेशी के दौरान कोर्ट ने इन दोनों को वापस 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद मुस्कान को महिला बैरक में और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया गया. अब इन्हें दोबारा 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में मेरठ के सांसद और रामायण सीरियल में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता मेरठ जेल में आए थे. इस दौरान उन्होंने सभी कैदियों को श्रीराम चरित मानस की प्रतियां भेंट की थी. जेल प्रबंधन के मुताबिक उस दिन से ही देखा जा रहा है कि अपने बैरक में बैठकर मुस्कान हर समय रामायण ही पढ़ती नजर आ रही है.
नजरों से हुई साहिल-मुस्कान में बात
जेल अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को मुस्कान और साहिल की न्यायिक अवधि पूरी हो गई थी. ऐसे में इन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इसके लिए दोनों को एक ही कमरे में भारी सुरक्षा के बीच आसपास बैठाया गया था. दोनों बीते 14 दिन में पहली बार आमने सामने हुए थ्ज्ञे. इस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन एक दूसरे को देख दोनों भावुक हो गए. इस कमरे में दोनों करीब ढाई मिनट तक रहे और इस दौरान वह एक दूसरे को ही निहारते रह गए.
मुस्कान ने देखा साहिल का नया लुक
गिरफ्तारी से पहले साहिल के दो फीट लंबे बाल थे. वह जूड़ा बनाता था, लेकिन बुधवार को जब वह मुस्कान के सामने आया तो उसके बाल छोटे नजर आए. चेहरा भी साफ सुथरा था. उसका यह नया लुक देखकर मुस्कान हैरान रह गई. दोनों की नजरें कुछ पलों के लिए ठहर सी गईं. अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने आपस में कोई बात तो नहीं की, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया. पेशी के दौरान जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और सुरक्षा अधिकारी कमरे में मौजूद रहे. इनके अलावा मुस्कान की पैरवी के लिए नियुक्त सरकारी वकील रेखा जैन के अलावा अन्य वकील भी ऑनलाइन जुड़े थे.
मुस्कान ने किया था पति पर पहला वार
बता दें कि 3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. मुस्कान ने पहले अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और चाकू से खुद पहला वार उसके सीने पर किया. इससे सौरभ का हार्ट दो हिस्सों में कट गया था. इसके बाद साहिल के साथ मिलकर उसने शव के 15 टुकड़े किए थे और फिर ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया था. अगले दिन वह साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई और 17 मार् को वापस मेरठ लौटी थी. वहीं 18 मार्च को वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया था.